बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के बाद वह बक्सर में बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर एनडीए गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद हैं। उन्होंने जनसभा में कहा कि मैं छठी मईया से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, ताकि कभी यहां जंगलराज ना आए। लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर ये साबित कर दिया है कि वो बिहार में फिर से जगंलराज लाना चाहते हैं। जिस शहाबुद्दीन ने 75-75 जघन्य हत्याओं से सिवान की भूमि को लहूलुहान किया, वो शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देकर डराना चाहते हैं। ये यही बताता है कि महागठबंधन बिहार को जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है और एनडीए गठबंधन आनंद मिश्रा को टिकट देकर सुशासन की ओर ले जा रहा है।

14 नवंबर को लालू यादव के बेटे तेजस्वी का सुपड़ा साफ होने वाला है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि आगामी 14 नवंबर को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का सुपड़ा साफ होने वाला है और फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। ये चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार ने बिहार को पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया और विगत 10 वर्षों से नरेंद्र मोदी ने बिहार को संवारा है। बक्सर वो धरती है, जहां प्रभु श्रीराम के चरण पड़े हैं। इसलिए बक्सर के पूर्व में सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया गया है। अयोध्या में साढ़े 500 साल के बाद मोदी जी के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हुआ।

मोदी की सरकार ने 11 वर्षों में देश भर में 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया है – शाह
उन्होंने काह कि मोदी की सरकार ने 11 वर्षों में देश भर में 11 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा देने का काम किया। 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाया। 13 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रुपए देने का काम किया। 12 करोड़ शौचालय बनाए, 10 करोड़ गैस के सिलेंडर दिए और चार करोड़ लोगों को पक्का घर दिया। अभी हाल ही पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया, जब केंद्र में सोनिया-लालू की सरकार थी, तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जा रही थी। लेकिन इस बार मोदी की सरकार थी, हमने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया करने का काम किया।

‘लालू ने लैंड फॉर जॉब घोटाला किया’ – अमित शाह
बक्सर रैली में अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने लैंड फॉर जॉब घोटाला किया। लालू राज ने लूट, डकैती और अपहरण दिया। शाह ने कहा कि लालू राज में कानून की हालत खराब थी। लालू यादव केवल अपराध के लिए जाने जाते हैं। सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने वृद्धा पेंशन को 400 से 1100 रुपए किया।
यह भी देखें :

यह भी पढ़े : सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की भूमि है, लालू-राबड़ी के जंगलराज को वर्षों तक सहा है
Highlights
















