छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 अक्टूबर को दूसरी बार सूबे में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पहली सभा मुजफ्फरपुर और दूसरी सभा छपरा में कर रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये धरती, आस्था, आंदोलन और कला की है। इस मिट्टी में जादू है, जो शब्दों को भी जीवंत बना देता है। भिखारी ठाकुर ने इस मिट्टी की महक, समाज के संघर्ष और लोक जीवन की पीड़ा को गीतों में पिरोया था।

भोजपुरी और समाज की सेवा जो उन्होंने की, वो आने वाली हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी – PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भोजपुरी और समाज की सेवा जो उन्होंने की, वो आने वाली हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। कुछ महीने पहले ही मैं Trinidad and Tobago गया था। जब मैं वहां एयरपोर्ट पर उतरा तो मुझे लगा मैं बनारस और छपरा के घाट पर हूं। वहां के लोगों ने भोजपुरी चौताल से सबका स्वागत किया। बिहार और भोजपुरी से जुड़ा होने का अनुभव अद्भुत होता है। लालटेन वाले, पंजे वाले या उनके इंडी गठबंधन के साथी ये लोग कैसे बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं।
कांग्रेस के CM ने रैली में कहा कि बिहार के लोगों को पंजाब में नहीं घूसने देंगे – मोदी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने एक रैली में खुला ऐलान किया कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य पंजाब में घुसने नहीं देंगे। उस समय मंच पर गांधी परिवार की एक बेटी, जो आजकल पार्लियामेंट में बैठती हैं, वो इस पर खुश होकर तालियां बजा रही थीं। कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहार को गाली देते रहते हैं। तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में आरजेडी को सांप सूंघ जाता है।

कांग्रेस व RJD के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से भी परेशानी है – PM
पीएम ने कहा कि 500 साल के इंतजार और अवरित संघर्ष के बाद जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, तब प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए लाखों लाख लोग अयोध्या चल पड़े। लेकिन कांग्रेस व राजद के नेताओं को राम मंदिर के निर्माण से भी परेशानी है। आपने कभी कांग्रेस व राजद वालों को अयोध्या जाते देखा… नहीं! क्योंकि उन्हें (कांग्रेस व राजद) डर है कि अयोध्या जाकर अगर वे श्रीराम के दर्शन करेंगे, तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा, तुष्टिकरण का गणित बिगड़ जाएगा, ये घुसपैठिए उनके माथे पर चढ़ जाएंगे। जो लोग आपकी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वो लोग आस्था के स्थलों का विकास नहीं कर सकते।

नरेंद्र मोदी ने कहा- राजद और कांग्रेस ने छठी मैया का अपमान किया है
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों ने कल ही देखा है कि कैसे आरजेडी और कांग्रेस ने छठी मैया का अपमान किया है। जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, मैं उन सभी नौजवानों से कहना चाहता हूं, मैं सभी मतदाताओं से कहना चाहता हूं कि आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता-पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।
यह भी देखें :
बिहार में 1998 में दलित आईएस अधिकारी की पत्नी के साथ जो हुआ सब जानता है – मोदी
उन्होंने कहा कि बिहार में 1998 में दलित आईएस अधिकारी की पत्नी के साथ जो हुआ आजकल के युवा वो जानेंगें तो सिहर उठेंगे। दलित आईएस अधिकारी की पत्नी ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर खुलासा किया था कि राजद के गंडों ने कई दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया था और परिवार की अन्य महिलाओं को भी नहीं बख्शा था, उन्हें भी प्रताड़ित किया था। राजद की सरकार में मुख्यमंत्री का कार्यालय तक माफियाओं का कार्यालय बन गया था। राजद-कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र नहीं, अपनी रेटलिस्ट जारी की है। इनकी हर घोषणा के पीछे का असली मकसद- रंगदारी, फिरौती, लूट-खसूट, भ्रष्टाचार… यही सब है।

Highlights





































