दरभंगा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी शुक्रवार को दरभंगा में राजद नेता प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महिलाओं से उनकी समस्याओं को सुनते हुए गरीब महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। वहीं तेजस्वी यादव ने अपनी संबोधन में एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब से एनडीए की सरकार आई है तब से महंगाई काफी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना 25 सौ प्रतिमाह,
200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन 400 सौ बढ़ाकर 15 सौ रुपया, उधोग धंधा और रोजगार के साथ पांच सौ रुपया प्रति गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं प्रेमचंद यादव उर्फ भोलू यादव ने कहा कि बेलादुल्ला में तेजस्वी यादव के द्वारा राजद कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के आने से एक बार फिर युवाओं में जोश काफी बढ़ गया है। हमलोगों ने संकल्प लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से तेजस्वी सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी बताएँगे क्या होता है ‘Law and Order’, कहा ‘सत्ता समर्थित अपराधी हैं बेलगाम’
यह भी देखें :
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट