बिहार चुनाव 2025 में झामुमो को कितनी सीटें मिलेंगी इसका फैसला दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में होगा। तेजस्वी और कांग्रेस नेता भी शामिल रहेंगे।
रांची: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इंडिया एलायंस में सीट बंटवारे की चर्चा तेज हो गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को बिहार में कितनी सीटें मिलेंगी। इसका फैसला दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली बैठक में होगा। बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहेंगे।
Key Highlights:
राहुल गांधी करेंगे फैसला कि झामुमो को बिहार में कितनी सीटें मिलेंगी
दिल्ली में 9 सितंबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
तेजस्वी यादव, खड़गे और वेणुगोपाल भी बैठक में शामिल होंगे
कांग्रेस 70 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं
झामुमो, सहनी और पारस को देने के लिए महागठबंधन दलों को करनी होगी कुर्बानी
सूत्रों के अनुसार झामुमो के साथ-साथ वीआईपी नेता मुकेश सहनी और पशुपति पारस की पार्टी को भी कुछ सीटें देने पर सहमति बन सकती है। इसके लिए राजद, कांग्रेस और वाम दलों को अपनी सीटों में कटौती करनी पड़ सकती है। कांग्रेस चाहती है कि झामुमो और अन्य नए दलों को सिर्फ वे सीटें दी जाएं जहां 2020 में महागठबंधन हार चुका था या जहां एनडीए की पकड़ ज्यादा मजबूत है।
शनिवार को तेजस्वी यादव के आवास 1, पोलो रोड पर कांग्रेस और राजद नेताओं की तीसरी अनौपचारिक बैठक हुई। इसमें कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, तेजस्वी यादव और संजय यादव शामिल रहे। इस बैठक में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी पहुंचे। चर्चा का मुख्य बिंदु यही था कि झामुमो समेत अन्य सहयोगी दलों को किन सीटों पर मौका दिया जा सकता है।
कांग्रेस ने अपने वोटर अधिकार यात्रा के बाद साफ संकेत दिए हैं कि वह बिहार में 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। ऐसे में झामुमो को सीटें देने के लिए गठबंधन दलों को सीटों की कुर्बानी देनी होगी। अंतिम फैसला अब 9 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा।
इंडिया एलायंस की रणनीति साफ है कि बिहार में लड़ाई सिर्फ एनडीए और गठबंधन के बीच हो। ऐसे में जनसुराज जैसे छोटे दलों को ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा और झामुमो की मौजूदगी से गठबंधन की ताकत बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
Highlights