पटना : जिले के फतुहा में अपराधियों ने महिला को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया है. फतुहा-दनियावां एनएच-30 ए के सड़क किनारे महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. पुलिस ने महिला को बेहोशी की हालत में उसे फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जब उसे होश आया तो उसने अपने साथ हुए गैंगरेप का खुलासा किया.
पीड़ित महिला ने बताया कि तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट की. महिला के बयान पर फतुहा थाने में तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है या फिर डरी-सहमी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है.
हैवान बना जीजा, 9 साल के साले के साथ की ऐसी दरिंदगी, सुनकर दहल गये लोग