Dumka: डायन के आरोप में 3 महिलाओं के साथ दरिंदगी

6 नामजद आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबरन पिलाया मलमूत्र, गरम लोहा से दागा, दो की हालत नाजुक

दुमका : डायन के आरोप में एक ही परिवार की तीन महिला सहित चार लोगों के साथ दरिंदगी की गई.

लोगों ने ना केवल मारपीट की बल्कि जबरन मलमूत्र पिलाया.

इससे भी लोगों का दिल नहीं माना तो मानवता की सारी हदें पार कर गरम लोहा से दाग दिया.

बताया जाता है कि इस घटना दो लोगों की हालत नाजुक है.

मामला दुमका जिले के सरैयाहाटा प्रखंड की है.

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डायन के आरोप: अंधविश्वास में दिया घटना को अंजाम

दुनिया आसमान पर पहुंच गई, लेकिन आज भी गांव के कुछ लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं.

ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सरैया थाना क्षेत्र के असवारी गांव से आयी है,

जहां अंधविश्वास में डायन का आरोप लगाकर चार लोगों के साथ ना केवल मारपीट की गई

बल्कि उन्हें मलमूत्र पिलाया गया. साथ ही गर्म लोहे से पूरे शरीर को दाग दिया गया.

सभी आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

इस बाबत पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि सरैयाहाट थाना के अवसारी गांव में डायन बताकर तीन महिलाएं और एक पुरुष के साथ मारपीट कर गर्म लोहे दागा गया. वहीं सभी को मल मूत्र पिलाया गया. इस घटना की जानकारी सरैयाहाट थाना तक पहुंची तो पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी विनय कुमार ने पीड़ित परिवार के बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवसरी ग्राम के सभी नामजद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

मानवता की सारी हदें पार

जानकारी के अनुसार शनिवार रात मे रासी मुर्मू (55), सोनमुनी टुडू (47), श्रीलाल मुर्मू (40), और कोलो टुडू (45) को गांव के ही लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की. साथ ही सभी को मल मूत्र बोतल के जरिए जबरन पिलाया. इतने में भी उन लोगों का दिल नहीं पसीजा तो उनलोगों ने लोहा को गरम कर 2 लोगों के शरीर में बेरहमी से दाग दिया.

डायन के आरोप: दो लोगों की हालत नाजुक

घटना के बाद पीड़ित परिवार इस कदर सहमे हुए थे कि किसी ने पुलिस से मदद मांगने की हिम्मत तक नहीं की. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल को गांव भेजा. गांव जाकर सभी पीड़ित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट लाया गया. जहां से इलाज के बाद दो की गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया.

इन लोगों पर लगा आरोप

पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के ही ज्योति मुर्मू ने बैठक कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा था. जिसके बाद मूली सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुनील मुरमू, उमेश मुर्मू, मंगल मुर्मू सहित कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ितों ने बताया कि उनको अभी डर लग रहा है कि न जाने आगे उनके साथ क्या होगा.

रिपोर्ट: आशीष वर्णवाल

Share with family and friends: