गयाजी : गयाजी जिले के अतरी प्रखंड में एक धरना में शामिल होने पहुंचे अतरी से राजद के विधायक रणजीत यादव के सामने ही एक मुखिया पति मुनारिक यादव के द्वारा विवादित बयान दिया है। जिसमें मुखिया पति के द्वारा बोला जा रहा है कि ‘भूरा बाल साफ करो, अब फिर वही समय आ गया है वैसे ही स्थिति बन रही है। वहीं अब नारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जैसे ही मुखिया पति मुनरिक यादव के द्वारा यह बातें कही गई तो वहां पर मौजूद अतरी विधायक रणजीत यादव व अन्य लोगों के मुस्कुराते हुए इसे रोकने का भी प्रयास किया गया।
अतरी विधायक ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठे हुए थे, इसी दौरान हुआ यह वाक्या
दरअसल, यह वायरल वीडियो गया जिले के अतरी प्रखंड के सिड़ पंचायत के शिवाला पर पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने के लिए अतरी विधायक ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठे हुए थे। इसी दौरान सोहर पंचायत के मुखिया पति मुनरिक यादव के द्वारा यह विवादित नारा लगा दिया जिसके बाद माहौल गर्मा आ गया। हालांकि इसके बाद तुरंत अतरी विधायक रणजीत यादव ने स्पष्ट किया कि इस तरह की बात गलत है। ऐसी बातें समाज में किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए। हमारी पार्टी ए-टू-ज की पार्टी है। इस बात को हमारे नेता हर मंच से कहते रहे हैं जिस व्यक्ति ने ऐसी बातें कही है वह राजद का कार्यकर्ता नहीं है। इस बात को अतरी के लोग भी अच्छी तरह से जानते हैं।
यह भी पढ़े : तेजस्वी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights