गढ़वा में अब 8वीं पास छात्राएं भी गोविंद+2 उच्च विद्यालय में ले सकती हैं नामांकन, उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने से रूक गया था नामंकन

रिपोर्टः एनाम खान/ न्यूज 22स्कोप

गढ़वा: अब 8वीं पास छात्राएं भी राजकीयकृत गोविंद+2 उच्च विद्यालय में नामांकन ले सकती हैं। जिले का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय का उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने के कारण इस विद्यालय में सभी छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रही थी। ऐसे में छात्राओं के लिए एक समस्या उत्पन्न हो गई थी। लेकिन झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ व गढ़वा के जनप्रतिनिधियों की मांगों के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी अकाश कुमार के द्वारा राजकीयकृत गोविंद प्लस +2 उच्च विद्यालय में छात्रों के साथ छात्राओं का भी नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है।

डीईओ के द्वारा यह निर्देश दिए जाने के बाद गढ़वा शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय निर्देशानुसार गढ़वा जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में सीटों की संख्या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार निर्धारित किए गए हैं। जिसके कारण विद्यार्थियों को उक्त विद्यालय में नामांकन नहीं मिल पा रहा है। जिसमें छात्राएं भी सम्मिलित हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को नामांकन लेने में कठिनाई हो रही थी।

पत्र के निर्देशानुसार छात्राओं के नामांकन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए गोविंद प्लस +2 उच्च विद्यालय के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक कक्षा में नामांकन लेने का निर्देश दिया गया है। इधर झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में सीमित सीट के कारण वंचित सदर गढ़वा के विभिन्न मोहल्लों की छात्र/छात्राओं का शहर के राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा को सह-शिक्षा में उत्क्रमण करते हुए नामांकन करने का निर्देश जारी करने पर शिक्षा सचिव, झारखंड सरकार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा को आभार व्यक्त किया है।

उक्त सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि विगत दिनों झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के द्वारा शिक्षा अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से यह माँग किया गया था कि विभागीय आदेशानुसार गढ़वा जिले में तीन उच्च विद्यालयों(राजकीयकृत रामासाहू प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा, राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गढ़वा) को स्तरोन्नत करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय” की मान्यता प्रदत्त की गई थी।

इन उत्कृष्ट विद्यालयों में सीटों की संख्या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दिशा- निर्देश के अनुसार निर्धारित किये गए। जिसके कारण वैसे सदर गढ़वा के सैकड़ों छात्र-छात्रायें इन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन कराने से वंचित हो गई। इससे पूर्व इन विद्यालयों में एक वर्ग में 800 से 900 छात्र/छात्राओं का नामांकन होता था। ऐसी परिस्थिति में उन सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को यह चिन्ता सताने लगी कि हमारे बच्चों का शैक्षणिक भविष्य क्या होगा?

इसी विकट समस्या पर झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए झारखण्ड सरकार के शिक्षा सचिव, झारखण्ड शिक्षा परियोजना के निदेशक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा कार्यालय को इस शैक्षणिक समस्या को अविलम्ब समाधान करने हेतु पत्राचार किया गया। वहीं विशेष रूप से व्यक्तिगत तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा से सकारात्मक वार्त्ता भी की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा द्वारा इस विकट समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा को विशेष कर सदर गढ़वा में अवस्थित विभिन्न मध्य विद्यालयों से उत्तीर्ण वर्ग आठ की छात्राओं के नामांकन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में नामांकन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने शिक्षा सचिव के रवि कुमार एवं नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार को ऐसे संगीन एवं तात्कालिक शैक्षणिक समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए त्वरित समाधान करने पर झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा को हार्दिक कोटिशः आभार व्यक्त किया है। साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह अपेक्षा किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा भविष्य में भी छात्र, शिक्षक व शिक्षालय हित से सम्बंधित आकस्मिक मुद्दों पर त्वरित सकारात्मक पहल किया जाएगा।

 

Share with family and friends: