गढ़वा में पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गढ़वा

गढ़वा. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के हुर मध्या गांव से एक देशी राइफल सहित 8 हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एक आरोपी ने खुद को हुर मध्या पंचायत के मुखिया पुत्र सतेंद्र चौबे का नौकर बताते हुए उनके द्वारा खरीदा गया हथियार रखे जाने की जानकारी पुलिस को दी है। यह जानकारी गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह 5:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के हुर मध्या में शुभम पासवान के द्वारा हथियार छुपा कर रखा गया है। इसका प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को डराने धमकाने एवं मतदान को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है।

पुलिस अधीक्षक पांडेय ने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में गढ़वा के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी की गयी तो शुभम पासवान के घर में बिस्तर के नीचे से एक बोरे में छुपा कर रखे गये चार देसी कट्टा, तीन 3.65 एमएम का सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन तथा 7.65 एमएम का सात जिंदा कॉटेज एवं पॉइंट 315 एम एम का दो खोखा बरामद किया गया।

गढ़वा में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

वहीं शुभम चौधरी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राकेश चौधरी के घर से एक देशी राइफल बरामद की गयी तथा राकेश चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में शुभम पासवान ने यह बताया कि यह हथियार उनके मालिक हुर मध्या पंचायत के मुखिया बसंत चौबे के पुत्र सत्येंद्र चौबे का है एवं एक अन्य राइफल मेरे दोस्त राकेश चौधरी के घर पर छुपाकर रखा हुआ है, जिसे गठित टीम के द्वारा राकेश चौधरी के घर छापामारी कर बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हथियार पप्पू चौधरी से सत्येंद्र चौबे के द्वारा खरीदा गया था, पर जैसे ही पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी हुई सत्येंद्र चौबे पकड़े जाने के डर से उसके पास (शुभम के पास) छिपाकर रखने के लिए दे दिए थे। इसमें से 315 एम एम का बोल्ट एक्शन राइफल से सत्येंद्र चौधरी के शादी में सत्येंद्र चौधरी के द्वारा ही फायर किया गया था। उसी का यह दोनों खोखा है।

पुलिस टीम के द्वारा पुनः पप्पू चौधरी को भी उसके नवादा स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है, जिसने गिरफ्तार शुभम चौधरी के द्वारा बताए गए सत्येंद्र चौबे के द्वारा हथियार खरीदे जाने की बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल जाने से पहले सत्येंद्र चौबे से वह यह हथियार बेचा था, जिसका पूरा पैसा भी अभी तक हमें नहीं मिला है।

पुलिस अधीक्षक पांडेय ने बताया कि इस मामले में सत्येंद्र चौबे की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पप्पू चौधरी हिस्ट्री सीटर है। वह हथियार सप्लाई का काम करता है तथा कई बार जेल जा चुका है।

Share with family and friends: