Garhwa : गढ़वा जिला के रंका प्रखंड क्षेत्र के में इन दिनों लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिला है। हाथियों के आतंक से स्थानीय ग्रामीण काफी परेशान है, साथ ही साथ चिंता का विषय भी बना हुआ है। लगातार जंगली हाथी में गांव में घुस रहे है सारा गांव को तहस नहस कर रहे हैं। हाथियों ने कई लोगों की जान ले ली है तो कई लोग गंभीर रुप से घायल है।

ये भी पढ़ें- Ranchi : मोरहाबादी में कई दुकानों में विशेष जांच अभियान से मचा हड़कंप, गुटखा सिगरेट पर…
Garhwa : हाथी ने पटककर कुचल दिया और ले ली जान
ताजा मामला चूतरू पंचायत के बरदरी गांव का बताया जा रहा है जहां अचानक जंगली हाथियों का झुंड गांव में घुस गया और कई घरों को तोड़ दिया। इसी बीच रास्ते में आए दो लोगों को पटककर कुचल दिया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi से गोरखपुर के लिए इस दिन से खुलेगी होली स्पेशल ट्रेन…
मृतक की पहचान सुनील करकटा के रुप में हुई है। वहीं घटना में विश्रामपुर पंचायत के बौरही गांव निवासी हरि कोरवा की हालत गंभीर बताई जा रही है। हाथियो के आतंक से पूरा इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीण वन विभाग से हाथियों से बचाव की गुहार लगा रहे हैं।
आकाश कुमार की रिपोर्ट–
Highlights