गयाजी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को गयाजी के गयाजी क्लब मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में नीतीश कुमार ने क्या कहा था। उन्होंने कहा था कि भाजपा समाज में भय, घृणा और उन्माद पैदा कर रही है। ये हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ये नीतीश ने कहा था।

अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं – गयाजी में मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के दरवाजे नीतीश के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। आप एक तरफ कहते हैं कि दरवाजे बंद है तो फिर ये आज दोस्त कैसे हैं। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार अवसरवादी हैं, जिधर कुर्सी मिले, उधर चले’, आया राम गया राम हैं।
खड़गे बोले- निगम चुनाव से लेकर पंचाय चुनाव में मोदी देश में घूमते हैं
खड़गे ने कहा कि झूठ बोलने वाले मोदी एक दिन डकैत बन जाएंगे। कई घोटाले हो रहे हैं, इलेक्शन कमीशन गड़बड़ी कर रहा है। हर चीज में गड़बड़ी है, चोरी से वोट लेकर सरकार बनाते हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में इनकी चोरी की सरकार है। खड़गे ने कहा कि मोदी चुनाव के दौरान पूरे देश में घूमते हैं। चाहे निगम का चुनाव हो, जिला पंचायत का चुनाव हो, चाहे विधायक या फिर सांसद का चुनाव हो। देश चलाने के लिए जनता ने वोट दिया है, निगम के चुनाव में प्रचार के लिए नहीं दिया है।

जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है, पहले प्रधानमंत्री का काम तो कीजिए – खड़गे
खड़गे ने कहा कि जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है, पहले प्रधानमंत्री का काम तो कीजिए। मोदी गरीबों के नेता नहीं हैं, गरीबों का नेता राहुल गांधी हैं। खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार गरीबों के साथ का वादा करके अमीरों का साथ दे रहे हैं। अगर जनता सबक नहीं सिखाएगी तो ये लोग देश बर्बाद कर देंगे।
खड़गे ने कहा कि एनडीए नेताओं का काम सिर्फ नेहरू और इंदिरा गांधी को गाली देना है। इस देश के लिए हम लोग लड़े हैं। लेकिन एनडीए नेता देश के लिए लड़े हैं तो बताए। ये लोग तो अंग्रेजों के साथ थे, उनके साथ काम करते थे, ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता देंगे, तो आप पछताएंगे।
‘मोदी, नीतीश झूठ बोलकर वोट लेते हैं, बिहार के लिए कुछ नहीं करते’
उन्होंने कहा कि जनता ने आपको प्रधानमंत्री बनाया है, पहले प्रधानमंत्री का काम तो कीजिए। मोदी गरीबों के नेता नहीं हैं, गरीबों का नेता राहुल गांधी हैं। खड़गे ने कहा कि नीतीश कुमार गरीबों के साथ का वादा करके अमीरों का साथ दे रहे हैं। अगर जनता सबक नहीं सिखाएगी तो ये लोग देश बर्बाद कर देंगे। खड़गे ने कहा कि बिहार में जो राज कर रहे हैं, वो गरीबों को भूल गए हैं।
मोदी और नीतीश कुमार झूठ बोलकर वोट लेते हैं लेकिन बिहार के लिए कुछ नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर लड़ते हैं, पसीना बहाते हैं और दूसरों की मदद भी करते हैं, इसी कौम से मैं आता हूं। बाबा साहेब ने संविधान में सभी को बराबरी का हक दिलाने का काम किया। मोदी हमेशा संविधान बचाओ की बात कहते हैं, लेकिन वे खुद संविधान के मुताबिक नहीं चलते हैं।

अगर बिहार की जनता मोदी की बात मानेगी तो फिर से मुश्किल में पड़ जाएगी – मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता मोदी की बात मानेगी तो फिर से मुश्किल में पड़ जाएगी। मोदी बिहार के लोगों के अधिकार छिन लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि महिलाओं को हमलोगों ने जागृत किया, लेकिन आपने कुछ नहीं किया। आज महिलाओं, दलितों, पिछड़ा, अति पिछड़ों को युवाओं को नीचे धकेल रहे हैं। आप मनुस्मृति को सपोर्ट करते हैं, आपने गरीबों के लिए क्या किया, आपको जवाब देना चाहिए।
ये दुख की बात है कि नीतीश कुमार उनके पास चले गए। नीतीश खुद को लोहियावादी बताते हैं, कर्पूरी ठाकुर के समर्थक बताते हैं, लेकिन आप मोदी के पास जाकर बैठ गए, वो मोदी जो आरएसएस की गोद में बैठ हैं, जो मनुस्मृति को मानते हैं।
खड़गे बोले- राहुल गांधी गरीबों के नेता हैं, पैदल यात्रा निकालते हैं
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले देखा राहुल गांधी, मुकेश सहनी के साथ तालाब में उतरे थे। राहुल गांधी सभी से मिलते हैं और राहुल गांधी ने जो किया, वो किसी और नेता में ये गुण देखने को मिलता। मोदी गंगा में गए थे, डुबकी भी नहीं लगाई और बाहर आ गए। राहुल गांधी कई बार पैदल यात्रा निकाल चुके हैं, राहुल गांधी गरीबों के बारे में सोचते हैं।
खड़गे ने कहा कि एनडीए के नेता 20 साल तक शासन किया, अभी भी कहते हैं कि हमें वोट दीजिए। मोदी गुजरात में साढ़े 13 साल मुख्यमंत्री रहे, 11 साल से प्रधानमंत्री हैं, नीतीश के साथ बिहार में सत्ता में हैं। 20 साल में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया, अब वोट लेकर गरीबों के लिए क्या करेंगे। कांग्रेस नरेगा लाई, खाद्य सुरक्षा लाई, आपने क्या किया।
यह भी देखें :
खड़गे का CM योगी पर निशाना, कहा- अरे भाई एक इंजन भ्रष्टाचार का है, दूसरे लोगों को बांटने का इंजन है
कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा खड़गे ने कहा कि यूपी के सीएम योगी कहते हैं कि मेरी डबल इंजन की सरकार है, अरे भाई एक इंजन भ्रष्टाचार का है, दूसरे लोगों को बांटने का इंजन है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार को सिंगल इंजन से चलाएगा और सबसे तेज चलाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार को सिंगल इंजन से चलाएगा और सबसे तेज चलाएगा।
उन्होंने कहा कि गरीब आदमी दो टाइम का खाना, तन पर कपड़ा और सिर पर छत चाहता है। हमारी सरकार बेरोजगारी हटाएगी, हर घर के सदस्य को एक नौकरी दी जाएगी, महिलाओं को एकमुश्त 30 हजार रुपए देंगे। राज्य को विशेष दर्जा के लिए और पैकेज के लिए भी हम लड़ेंगे।
राजस्थान में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दिया, उसे यहां भी लागू करेंगे – कांग्रेस
उन्होंने कहा कि जैसा कि राजस्थान में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना दिया, उसे यहां भी लागू करेंगे। मोदी साहब नौकरी तो नहीं दिलाना चाहते, कहते हैं कि सरकारी नौकरी नहीं है, पकौड़ा बनाना नौकरी है, ये करो। उन्होंने कहा कि अब कहते हैं की रील बनाओ। मोदी जी आप अपने बड़े-बड़े साथियों को रील बनाना सिखाओ, पकौड़ा तलना सिखाओ। गरीबों के पास तो खाना नहीं है, मेहनत करते हैं, किसी के पास हाथ नहीं फैलाते। उन्होंने कहा कि बार-बार मोदी घुसपैठियों की बात करते हैं, राज्य और केंद्र में आपकी सरकार है, अगर घुसपैठिए आए हैं तो ये आपकी गलती है।

यह भी पढ़े : मल्लिकार्जुन खड़गे ने नौहट्टा में की जनसभा, महिलाओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है NDA सरकार…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































