Gopalganj में पुलिस ने एक बदमाश को देसी कट्टा और कारतूस के साथ दबोचा

Gopalganj

गोपालगंज: गोपालगंज में पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर टीओपी के समीप वाहन जांच के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के दुर्ग मटिहिनिया गांव निवासी विनय कुमार यादव के रूप में की गई।

मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ कर रही है, और उनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है। उम्मीद है कि अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पहले से कई अन्य थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Manish Verma ने ली जदयू की सदस्यता, कहा ‘नीतीश सरकार में अंधकार से प्रकाश में आया बिहार’

गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Gopalganj Gopalganj

Gopalganj

Share with family and friends: