डिजीटल डेस्क : ईरान में छात्रा ने किया नए ड्रेस कोड का विरोध, हुई गिरफ्तार लेकिन उसके बाद अता-पता नहीं…। ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त कानून बने हुए हैं। इसी क्रम में ईरान के नए ड्रेस कोड में महिलाओं को सिर पर स्कार्फ पहनना और पूरे, ढीले-ढाले कपड़ा पहनना अनिवार्य है।
इस कानून के विरोध का नया मामला सामने आया है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ईरानी छात्रा ने नए ड्रेस कोड का विरोध करने के लिए पब्लिक प्लेस पर कानूनों का उल्लंघन करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए एवं केवल अंत:वस्त्र पहन कर चबूतरे पर बैठी और फिर चहलकदमी भी की।
उसे ईरानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन गिरफ्तारी के बाद वह कहां कैद में रखी गई एवं उसका उसके बाद से कोई अता-पता नहीं चल सका है।
ईरानी पुलिस के परेशान करने पर छात्रा ने किया ऐसा विरोध…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस छात्रा के साथ तेहरान आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस और रिसर्च में पूरा वाकया हुआ। विदेशी मीडिया में इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियों पर तमाम कमेंट्स किए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ईरान की नैतिक पुलिस (बासिज मिलिशिया) ने नए ड्रेस कोड के नाम पर छात्रा को परेशान किया और उसके हिजाब और कपड़े तक फाड़ दिए। उसी के बाद छात्रा ने यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध किया।
कहा जा रहा है कि छात्रा ने ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े नहीं पहने थे और इसी के चलते नैतिक पुलिस ने उसको चेतावनी दी तो छात्रा ने कपड़े उतारकर केवल अंत:वस्त्र पहने हुए विरोध करना शुरू कर दिया।
अंत:वस्त्र पहन विरोध करने पर तेहरान में छात्रा से पुलिस ने की मारपीट…
नए ड्रेस कोड के नाम अपने को प्रताड़ित किए जाने पर छात्रा नाराज हो गई और उसने अपने कपड़े उतार दिए। वह केवल अंत:वस्त्र पहनकर यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध करने चबूतरे पर बैठ गई। फिर छात्रा यूनिवर्सिटी के आस-पास सड़कों पर घूमने लगी।
उसी के बाद ईरानी अधिकारियों ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। ईरानी मीडिया ने दावा किया कि छात्रा के साथ गिरफ्तारी के दौरान मारपीट भी की गई।
वहीं, ईरान की रूढ़िवादी समाचार एजेंसी ने बताया है कि छात्रा ने क्लास में अनुचित कपड़े पहने थे और ड्रेस कोड का पालन करने के लिए सुरक्षा गार्डों ने उसको चेतावनी दी थी जिसपर छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए। गवाहों का हवाला देते हुए इस एजेंसी ने दावा किया सुरक्षा गार्डों ने छात्रा के साथ शांति से बात की।
पहले भी ईरान में महिलाओं के लिए तय ड्रेस कोड को लेकर हो चुका है जबरदस्त विरोध…
ईरान में महिलाओं के लिए बनाए गए नए अनिवार्य ड्रेस कोड को लेकर साल 2022 में भी एक जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का दौर सामने आया था।
तब वहां महसा अमिनी की हिरासत में मौत के बाद महिलाओं ने अनिवार्य ड्रेस कोड के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। उस विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए न सिर्फ अपने हिजाब उतारे थे बल्कि उन्हें जलाया भी था।
तब तमाम प्रकार की कार्रवाई के बाद वह आंदोलन शांत हो गया था। तब उस आंदोलन में 551 प्रदर्शनकारी मारे गए थे और हजारों गिरफ्तार किए गए थे।