Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फेरी मामले में दूसरे दिन सील खोलकर हो रहा मिलान

जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फे री के मामले में जहां बुधवार को गोदामों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने गोदामों का सील खोलकर खाद्यान्न का मिलान करना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप भी मची हुई है।
डीसी के निर्देश पर हुई थी छापेमारी
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि अनाज की हेरा-फेरी हो रही है। इसी आलोक में बुधवार को जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों में छापामारी की गई थी। करनडीह ब्लॉक स्थित अनाज गोदाम में 1000 क्विंटल चावल शार्ट होने की सूचना, जेएनएसी स्थित अनाज गोदाम में 500 क्विंटल चावल शॉट होने की सूचना और बर्मामाइंस अनाज गोदाम में 600 क्विंटल चावल बढ़ने की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए सारे गोदामों को सील कर दिया गया था। धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों को सील किया गया था अब सील तोड़कर सारे अनाज गोदामों का मिलान करवाया जा रहा है। स्टाक से रजिस्टर का। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe