जमशेदपुर :
सोनारी थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने को लेकर पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में न्याय करने की मांग को लेकर
मंगलवार को घायल परिवार के लोगों ने मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर उनसे न्याय करने की गुहार लगाई।
एसएसपी से मिलने के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि इस मामले का समाधान बातचीत करके भी हल किया जा सकता है।
मारपीट की घटना के बाद थाने में शिकायत करने पर किसी तरह की पहल नहीं की थी। अंतत: परिवार के लोग मामले को
लेकर एसएसपी तक पहुंचे हैं। घटना में कुल तीन लोग घायल हुए थे। इसमें से एक महिला और दो पुरूष शामिल हैं। महिला के
सिर पर गंभीर चोटें आई है।
https://22scope.com/jharkhand/jamshedpur/jamshedpur-ssp-office-reached-the-matter-of-second-marriage-with-the-first-wife/