जहानाबाद में किसान को बांटने वाला फसल की हो रही कालाबाजारी, वीडियो वायरल

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिले के रतनी प्रखंड का है जहां किसान को बीज देने के लिए सरकार द्वारा फसल बीज उपलब्ध कराया गया है। लेकिन उसे बीज को सरकारी कर्मियों की मिली भगत से कुछ लोगों द्वारा स्कॉर्पियो में लादकर कर ले जा रहे हैं। जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की भनक लगी की ब्लॉक बंद होने के बाद बीज कैसे ले जाया जा रहा है। तभी कुछ लोग पहुंचकर वीडियो बना लिया।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लोगों का कहना है कि कृषि विभाग के कर्मी एवं बीज वितरण विक्रेता के मिली भगत से बीच की कालाबाजारी की जा रही है। जिले में सरकार द्वारा किसानों को अनुदानीत दर पर बीज उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह बीज किसानों को नहीं देकर कृषि विभाग के पदाधिकारी के मिली भगत से बीज की कालाबाजारी हो रही है।

इस बाबत जब जिला पदाधिकारी रिची पांडे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से मुझे सूचना मिली है की रतनी प्रखंड में जो किसानों के लिए बीज देने के लिए दिया गया था। उसे कालाबाजारी किया जा रहा है। मैं जिला कृषि पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है और जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर सही ढंग से बीज वितरण की जांच कराई जाए तो पूरे जिले में अनियमितता बरती गई है। किसानों को बीज नहीं देकर बिचौलियों के माध्यम से बाजार में बीच बेचा गया है अब देखना है कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: