रांचीः जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी पर नहीं किये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस घटना की वजह से न्यायिक व्यवस्था के पदाधिकारियों का आत्मविश्वास कम हो गया, अगर जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा नहीं हुआ तो यह न्यायिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं होगा.
यह एक eye-opening केस होगा
चीफ जस्टिस ने कहा कि इस केस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. यह एक eye-opening केस होगा. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर शरद अग्रवाल ने अदालत में उपस्थित होकर अब तक की जांच के बारे में अदालत को जानकारी दी.
जल्द ही सलाखों के पीछे होगा अपराधी
सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर शरद अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई के बीस ऑफिसर दिन-रात इस केस को सॉल्व करने में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक कोई लीड नहीं मिल पाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ जा रही है. उन्होने ने स्वीकार किया कि पकड़े गए दो आरोपियों में से एक प्रोफेशनल मोबाइल चोर और बहुत ही चालाक है, जांच एजेंसी को हर बार नई कहानी सुनाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, यह तो बिल्कुल साफ है कि जज उत्तम आनंद को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी. सीबीआई जल्द ही षड्यंत्रकर्ता तक पहुंच जाएगी.
रिपोर्टः प्रोजेश