Khunti : पैसो के लालच में पूरा एटीएम मशीन ही जला दिया। ये ताजा मामला है खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचना गांवा का जहां अपराधियों ने एटीएम मशीन को काटकर पैसे चुराने चाहे लेकिन इसी दौरान पैसो में आग लग गई और एटीएम में रखे 12 लाख रुपए जलकर खाक हो गए।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हार की बौखलाहट के कारण जेएमएम और कांग्रेस ने अजहर इस्लाम पर हमला कराया-बाबूलाल का बड़ा आरोप…
Khunti : एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त किया
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस काम को बहुत ही बारीकी से अंजाम दिया गया। चोरों ने एटीएम में सेंधमारी करने से पहले एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद चोर एटीएम में घुसे और एटीएम काटने लगे।
ये भी पढ़ें- Bokaro : धड़ल्ले से चल रहा है स्क्रैप चोरी का धंधा, ग्रामीणो ने धरा और…
अपराधियों ने पैसे चुराने के लिए एटीएम को काटना शुरु किया। इसी दौरान एटीएम काटते-काटते एटीएम में रखे जलने लगे। जिसके बाद एटीएम में लगा साइरन बजने लगा। सायरन बजने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले। इसी दौरान एटीएम में रखे करीब 12 लाख रुपए जलकर खाक हो गए। हालांकि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
Highlights