मधुबनी: मधुबनी में मां बेटे की लड़ाई में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना मधुबनी के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के छजना गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक के पड़ोस में एक युवक अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था। मारपीट और हंगामा सुन मृतक जब लड़ाई छुड़ाने पहुंचा तो मां की पिटाई कर रहे युवक ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छ्जना गांव निवासी गणेश राय के पुत्र रोहन राय के रूप में की गई।
मृतक के दादा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रामू राय का पुत्र वरुण अपनी मां की पिटाई कर रहा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक युवक उसकी लड़ाई छुड़ाने गया जहां वरुण ने लड़ाई छुड़ाने के दौरान गोली मार दी। घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को भी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Police पर फिर से हुआ हमला, एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल
मधुबनी से अमर कुमार की रिपोर्ट
Madhubani Madhubani Madhubani
Madhubani