Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Madhubani में बदमाशों ने घर के बाहर बुला कर मारी गोली, मौत

मधुबनी: बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है और अपराधी राज्य में कहीं भी आपराधिक वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी का है जहां अपराधियों ने घर से बुला कर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना मधुबनी के साहरघाट थाना क्षेत्र के केरवा गांव की है जहां अपराधियों ने मनोज शाह नामक एक व्यक्ति को घर से बुला कर उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि मृतक अभी हाल ही में किसी मामले में जेल से छूट कर लौटा था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। मामले में मृतक की पत्नी ने बताया की गाड़ी भाड़ा पर लेने के बहाने घर पर दो बदमाश पहुंचे और गाड़ी भाड़ा की बात करने लगे। इसी बीच उनमें से एक व्यक्ति ने गोली मार दी।

बदमाशों ने उन्हें दो गोली मारी जिसमें एक गर्दन में और दूसरी सीने में लगी। गोली की आवाज सुन जब तक परिजन पहुंचे तब तक बदमाश भाग निकले। परिजनों ने उसे तुरंत पीएचसी पहुँचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद बेनीपट्टी के प्रभारी एसडीपीओ बिप्लव कुमार और साहरघाट थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। मामले में एसडीपीओ ने कहा कि दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Bakhtiyarpur में रेल ट्रैक से युवक का शव बरामद

MADHUBANI Madhubani Madhubani

MADHUBANI

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe