Bihar Jharkhand News | Live TV

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब शाम को थमने तक संगम में 1.02 करोड़ लोगों ने लगाई पावन डुबकी

प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब शाम को थमने तक संगम में 1.02 करोड़ लोगों ने लगाई पावन डुबकी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को सोमवार को व्यवस्थाओं को तार-तार होने की हालत में पहुंचता देख एकबार तो यूपी की सत्तारूढ़ भाजपा को भी अपने कार्यकर्ताओं की मशीनरी को मैदान में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद के उतारने की नौबत आ गई थी।

फिर तो प्रतिपक्षी सपा ने यूपी के Yogi आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिन में प्रयागराज और इससे कनेक्टिंग जिलों वाले प्रमुख मार्गों पर कई-कई किलोमीटर लंबाई में भयंकर ट्रैफिक जाम के साथ रेंगते भीड़ में गुजरते श्रद्धालुओं की संभालने में पुलिस-प्रशासनिक तंत्र भी हांफने की हालत में दिखने लगा था।

लेकिन तीसरे पहर के बाद हालात तेजी से नियंत्रित हुए और श्रद्धालुओं के साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट फ्रीक्वेंट नजर लगा। तब जाकर मेला प्रबंधन से लेकर पूरा व्यवस्थापन तंत्र तनिक राहत वाले अंदाज में नजर आया और उसके बाद मेला के निगरानी मुख्यालय में लगातार भीड़ पर नजर रखने के दौरान ट्रैफिक नियंत्रित होने का वीडियो पर सरकारी तौर पर साझा किया गया।

साथ ही बताया गया कि सायं 4 बजे तक गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी में सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी समेत कुल 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों ने पावन डुबकी लगा ली है।

महाकुंभ में अब तक साढ़े 44 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी…

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में संगम स्नान के लिए श्रद्धालु आगे बढ़ने का क्रम जारी है। आज सोमवार को भी भोर 4 बजे से ही स्नान जारी रहा।  उसी क्रम में प्रयागराज आने और जाने वाले रास्तों पर जाम की समस्या भी रही। लोगों को मिनटों की दूरी घंटों में तय करनी पड़ी। मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने वालों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

महाकुंभ के अभी 17 दिन शेष हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ पार कर जाएगी। महाकुंभ में आज 10 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे तक 46.19 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे जबकि सायं 4 बजे तक यह संख्या बढ़कर 1.02 करोड़ के पार चली गई। इसी के साथ पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में अब तक संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वालों की संख्या 44.59 करोड़ के पार चली गई है।

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम को बयां करती तस्वीर।

यूपी सरकार और मेला प्रबंधन की ओर सोमवार की सायं 4 बजे तक के जारी अपडेट के मुताबिक, अब तक कुल 44 करोड़ 59 लाख श्रद्धालु-तीर्थयात्री संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा संगम किनारे रेती पर कल्पवास में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु लगातार विराजित हैं। सोमवार की सुबह से भारी जाम के बीच भी संगम तट पर नए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 91.94 लाख के पार पहुंच गई।

अब तक के ब्योरे के मुताबिक, महाकुंभ में अब तक मौनी अमावस्या पर सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था जबकि उससे पहले 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर अमृत स्नान किया था। बीते एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ से ज्यादा और पहले दिन पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई थी। इसके अलावा बीते बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी।

सोमवार शाम को जाम से मुक्त प्रयागराज के शास्त्री चौक की तस्वीर।
सोमवार शाम को जाम से मुक्त प्रयागराज के शास्त्री चौक की तस्वीर।

प्रयागराज में लगे अभूतपूर्व जाम में फंसे लोगों की मदद को आगे आए भाजपाई…

इससे पहले सोमवार की सुबह से दोपहर तक महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को भाजपा ने भी अपने कार्यकर्ताओं की मशीनरी को पूरी तरह से मैदान में श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद के उतार दिया। भाजपा ने इसमें उत्तर प्रदेश के साथ ही प्रयागराज से सटे मध्य प्रदेश में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की तत्काल व्यापक जनहित में फील्ड में उतारते हुए आस्था और श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं के उफान को हर प्रकार की मदद देकर संभालने को कहा।

दरअसल, महाकुंभ 2025 के मेला रूट पर लगातार कई किलोमीटर तक लग रहे ट्रैफिक जाम को देखते हुए भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष सोमवार को सामने आए। बीएल संतोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जाम में फंसे लोगों तक भोजन-पानी पहुंचाने की बात कही। संगठन मंत्री बीएल संतोष की अपील का जमीनी स्तर पर असर होता भी दिखा।

भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बाबत भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की। अपने संदेश में भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने कहा कि – ‘पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर कार्यकर्ता सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, कुंभ यात्रियों को खाना और मेडिकल से जुड़ी चीजें उपलब्ध कराने में प्रशासन की सहायता करें।’

बीएल संतोष के ट्वीट के बाद से यूपी भाजपा एक्शन में भी नजर आई। वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि में भयंकर जाम के झाम में फंसे तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद को उनके काफिले तक पेयजल और अल्पाहार लेकर पहुंचने लगे।

महाकुंभ पर प्रयागराज में जाम के झाम का नजारा।
महाकुंभ पर प्रयागराज में जाम के झाम का नजारा।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिले संकेत के बाद भाजपा के यूपी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि – ‘कार्यकर्ता, फंसे श्रृद्धालुओं को भोजन-पानी आदि की सहायता पहुंचाएं। पार्टी कार्यालय से लगभग 10 जिलों के जिलाध्यक्षों, नेताओं को निर्देश भेजा जा रहा है, ताकि फंसे यात्रियों को तत्काल सहायता मिल सके।’

उसके बाद प्रयागराज से सीधे जुड़े जिलों वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि में भाजपा एवं इसके अनुषांगिक संगठनों के लोग श्रद्धालुओं की मदद को अपने-अपने यहां सड़कों पर उतरे।

लगे हाथ मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं से आग्रह कियाकि  वे अपने क्षेत्रों से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करें।

वीडी शर्मा ने कहा कि – ‘सभी कार्यकर्ता बंधुओं से आग्रह है कि आपके क्षेत्र से होकर महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की मदद करें। उनके भोजन और जरूरत पड़े तो ठहरने की व्यवस्था भी करें। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।’

सोमवार शाम को जाम से मुक्त प्रयागराज के शास्त्री चौक की तस्वीर।
सोमवार शाम को जाम से मुक्त प्रयागराज के शास्त्री चौक की तस्वीर।

अखिलेश यादव बोले –  मुख्यमंत्री नाकाम…, उपमुख्यमंत्री और मंत्रीगण भी नदारद…

महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा से ऐन पहले सोमवार को ही प्रयागराज में लगातार तीसरे दिन भयंकर जाम की बनी स्थिति में फंसे श्रद्धालुओं की सैलाब वाले हालत पर यूपी की सत्तारूढ़ Yogi आदित्यनाथ सरकार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आड़े हाथ लिया है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि –‘…लोग परेशान हैं, बेचैन हैं और कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिख रहा है। प्रयागराज में जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्जी-मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीजल।

…इससे प्रयागराज तथा महाकुंभ परिसर व प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर फंसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है।

…जैसे राज्यों में संवैधानिक तंत्र फेल (नाकाम) हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।

…श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन की बैटरी खत्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क तथा सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालात पर काबू पाने के लिए कोई जिम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है।

…मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं। …साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जाने-माने मंत्रीगण नदारद हैं। …जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं। …जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन जमीन पर नहीं उतर रहे हैं।

प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। सुनने में आया है कि अब भाजपाई, श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ बद इंतजामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं।

…कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है …कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?’

Follow us on Google News

Related Articles

Video thumbnail
68वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का राज्यपाल ने किया उद्घाटन-LIVE
01:23:50
Video thumbnail
देखिए झारखंड की दिनभर की प्रमुख खबरें। Top News। Big News। 10-02-2025
13:54
Video thumbnail
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एग्रोटेक किसान मेला 2025 का शुभारंभ, असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया ..
10:34
Video thumbnail
तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का आयोजन, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
05:15
Video thumbnail
पूजा सिंघल पर करोड़ों के घोटाले के आरोपों को लेकर ईडी ने लगा दिया बड़ा आरोप, मायने क्या ?
10:34
Video thumbnail
11 से शुरू हो रहीं मैट्रिक इंटर की परीक्षाएं, एडमिट कार्ड से ले कितनी तैयारियां हुई मुक्कमल
06:02
Video thumbnail
पीएम मोदी के भागलपुर दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने? प्रधानमंत्री क्या देना चाहते हैं संदेश?
05:12
Video thumbnail
920 पदों के लिए हुई परीक्षा पर पास सिर्फ 290 जो आंदोलन को हैं मजबूर, कर रहे नियुक्ति मिलने का इंताजर
07:07
Video thumbnail
मंईयां सम्मान में देरी पर बोले बाबूलाल, योजना में कई गड़बड़ियों के खुलासे के बाद उठ रहे कई सवाल
05:29
Video thumbnail
विधानसभा चुनाव से पहले क्या बिहार में RJD - Congress की राहें हो जाएंगी जुदा ? या फिर...News 22Scope
06:37
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -