Saturday, September 27, 2025

Related Posts

मोतिहारी में साईबर ठगी का पुलिस ने किया भंड़ाफोड़, 250 खातों से 3 करोड़ की धोखाधड़ी, सरपंच पुत्र सहित दो गिरफ्तार

मोतिहारी में साईबर ठगी का पुलिस ने किया भंड़ाफोड़, 250 खातों से 3 करोड़ की धोखाधड़ी, सरपंच पुत्र सहित दो गिरफ्तार

मोतिहारी में साईबर ठगों का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसके तहत भोले भाले ग्रामीणों को सरपंच के बेटे द्वारा लालच देकर 250 से अधिक खाते खुलवाये और 3 करोड़ रूपए से अधिक की धोखाधड़ी की। पुलिस न दोनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है ।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

भोले भाले ग्रामीणों को लालच देकर फंसाया  

मोतिहारी में साईबर ठगों का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसके तहत भोले भाले ग्रामीणों को सरपंच के बेटे द्वारा हर महीने 500 रूपये का लोभ देकर इंडियन पोस्ट बैंक में 250 से अधिक खाते खुलवाये। इन खातों के द्वारा अवैध लेनदेन किये गये किसी – किसी खाते में 50 हजार से  डेढ लाख रूपये माइनस में ले गये। बैंकों द्वारा जब खाता धारकों को नोटिस भेज कर खाता बंद किया गया तब मामले की जानकारी हुई ।

हर खाते और लेनदेन पर मिलता था मोटा कमीशन

अमन कुमार, जो हाल ही में मोतिहारी आए हैं,पिछले दो साल से खाता खुलवाने का काम कर रहे थे। उन्हें प्रत्येक खाते पर 2,500 से 5,000 रुपए और लेनदेन पर 15-25 प्रतिशत कमीशन मिलता था। जांच में पाकिस्तान से जुड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का कनेक्शन भी सामने आया है। अमन के मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर और लेन-देन के सबूत मिले हैं ।

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साइबर थाना पूरे नेटवर्क की जांच कर रहा है। पुलिस का कहना है कि फ्रॉड में शामिल अन्य सहयोगियों और विदेशी लिंक की पहचान कर उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े    :  चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, एक साथ कई विभागों में तबादला

सोहराब आलम की रिपोर्ट……………

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe