Nalanda में अपराधियों ने मासूम की हत्या कर शव को पुआल में छिपाया, ग्रामीणों में आक्रोश

Nalanda

नालंदा: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में एक छह वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को पूआल में छिपाने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डोईया गांव निवासी सोनू पासवान के छह वर्षीय पुत्र दीपांश कुमार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को पूआल में छिपाकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के लिए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

बच्चे की निर्मम हत्या से गांव के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। नूरसराय थाना प्रभारी ने कहा कि यह घटना बेहद संवेदनशील है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के जरिए सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Nawada में कर्मी लापरवाह, प्रतिदिन हो रहा लाखों लीटर पानी बर्बाद लेकिन…

नालंदा से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Nalanda Nalanda Nalanda

Nalanda

Share with family and friends: