Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Hazaribagh: बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद सांसद मनीष जायसवाल ने दिखाई संवेदना, सांसद प्रतिनिधियों को भेजा घटनास्थल

Hazaribagh: कटकमसांडी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के ग्राम झरदाग में एक ही परिवार के चार बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत की सूचना प्राप्त होते ही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार में रहने के बावजूद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने गंभीरता दिखाई और तत्काल अपने सदर विधानसभा क्षेत्र के कई सांसद प्रतिनिधियों के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को घटनास्थल पर भेजा और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के साथ मृतकों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया में सहयोग करने का निर्देश दिया।Hazaribagh: मुआवजा राशि तत्काल पीड़ित...

रविशंकर प्रसाद ने कहा- महागठबंधन का घोषणा पत्र खोखले दावे का पुलिंदा

पटना : भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन के जारी संयुक्त घोषणा पत्र को खोखले दावे का पुलिंदा बताते हुए कहा कि इसको बनाने वाले भी जानते हैं कि उनकी सरकार तो बनने वाली नहीं है, इसलिए दावे करने में क्या बुराई है? ‎‎पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह घोषणा पत्र संयुक्त नहीं, तेजस्वी यादव का प्रण है। ‎उन्होंने कहा कि यह घोषणा पत्र बिहार की जनता को ऐसे लोकलुभावन तस्वीर पेश करता है जिसमें न कोई रंग है न...

Seraikela: छठ के दौरान बड़ा हादास, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Seraikela: सरायकेला-खरसावां जिले के पाथरडीह शहरबेरा आसानबनी स्थित स्वर्णरेखा नदी में छठ पूजा के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे आदित्यपुर और चांडिल क्षेत्र को शोक में डूबा दिया है। रायडीह बस्ती वार्ड नंबर 28, आदित्यपुर नगर निगम निवासी संजय यादव (42) अपने पुत्र प्रतीक यादव (19) के साथ छठ घाट पर पूजा करने पहुंचे थे। इसी दौरान डिमना बस्ती निवासी आर्यन यादव (10) पुत्र मनोज कुमार यादव भी नदी में नहाने उतरा, जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई।Seraikela: छठ के दौरान बड़ा हादास घटना के बाद एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। सोमवार...

अमेरिका के न्यू जर्सी में बिहार और झारखंड के लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया छठ महापर्व, सूर्य को दिया अर्घ्य

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय ने अपने पारंपरिक पर्व छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया। यह भव्य आयोजन बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) द्वारा पपायानी पार्क, एडिसन (न्यू जर्सी) में किया गया, जिसमें अमेरिका के विभिन्न राज्यों से आए 500 से अधिक परिवारों ने भाग लिया।

पूरे स्थल को पारंपरिक भारतीय शैली में सजाया गया। केले के पेड़ों, रंगीन रोशनियों और फूलों से सुसज्जित घाटों ने बिहार और झारखंड की झलक अमेरिका की धरती पर जीवित कर दी। श्रद्धालुओं ने अस्ताचल सूर्य को संध्या अर्घ्य अर्पित किया और छठी मइया के पारंपरिक भजनों से पूरा वातावरण श्रद्धा, भावना और आनंद से भर गया।

सभी श्रद्धालु पारंपरिक भारतीय परिधानों साड़ी, कुर्ता और पठानी सूट में सुसज्जित होकर पहुंचे, जिससे भारतीय संस्कृति की एकता और सौंदर्य की झलक प्रदर्शित हुई। पूजा के उपरांत सभी ने मिलकर प्रसाद के रूप में खिचड़ी, दाल और मिठाइयाँ ग्रहण कीं, जो प्रेम, समानता और कृतज्ञता का प्रतीक हैं।

BJANA के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रवासी भारतीय आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हैं। छठ पूजा केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की आत्मा का उत्सव है। संगठन पिछले 50 वर्षों से अमेरिका में बिहार और झारखंड की भाषा, संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का कार्य कर रहा है।”

इस अवसर पर बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रवासी बिहार और झारखंड वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा, “छठ मइया का यह पर्व केवल एक पूजा नहीं, बल्कि प्रकृति, श्रम और आस्था के समन्वय का उत्सव है। यह देखकर अत्यंत गर्व होता है कि अमेरिका की धरती पर भी हमारी परंपराएं इतनी श्रद्धा और भक्ति के साथ जीवित हैं।”

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया (Penn GSE) के अंतरराष्ट्रीय छात्र निरज कुमार सिंह ने स्वयंसेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “अपने घर से 8,000 मील दूर रहकर इस तरह परिवार जैसा वातावरण पाना मेरे लिए अत्यंत भावनात्मक और गर्व का क्षण है। BJANA टीम का यह प्रयास भारतीय संस्कृति को अमेरिका में जीवित रखने का प्रेरक उदाहरण है।”

साथ ही, भारतीय विद्यार्थियों का एक समूहनि रज कुमार सिंह (University of Pennsylvania), ऋषभ कुमार और नितिन कुमार (New York University), अनमोल कुमार, राहुल कुमार सिंह, तथा अन्य भारतीय छात्रों ने भी इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। इन छात्रों ने सजावट, प्रबंधन और प्रसाद वितरण में स्वयंसेवक के रूप में योगदान देकर एकता, सहयोग और सांस्कृतिक गर्व की मिसाल पेश की।

पूरे आयोजन में भक्ति, संगीत और सामूहिकता की अनूठी झलक देखने को मिली। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने छठी मइया के जयघोष के साथ इस पवित्र पर्व को श्रद्धा, प्रेम और उल्लास से मनाया।

Related Posts

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना...

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel