एक-दूसरे को बचाने के क्रम में तालाब में डूबे 2 सगे भाइयों की हुई मौत

कैमूर : बड़ी खबर कैमूर से है जहां एक दूसरे को बचाने में तालाब में डूबे दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना से घर का चिराग बुझ गया। पिता की 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है। मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के मसई गांव का है। वहीं सूचना पर पहुंचे चैनपुर विधायक सह मंत्री जमा खान ने मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा जल्द दिलाने की बात कही है।

Goal 7 22Scope News

आदर्श कुमार और आशुतोष कुमार दोनों मृतक मसई गांव के रहने वाले हैं

आपको बता दें कि मृतक मसई गांव निवासी स्व. संतोष सिंह उर्फ घुरा सिंह का पुत्र आदर्श कुमार (13 साल) और पुत्र आशुतोष कुमार (15 साल) बताया जा रहा है। वहीं मृतक के रिश्तेदार जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव के झलखरा पहाड़ी के तरफ मनरेगा विभाग के द्वारा बहुत सारे तालाब की खुदाई किया गया है। जिधर अक्सर गांव के बच्चें रविवार को खेलने के लिए जाते हैं। वहीं आज भी गांव के पांच बच्चे उधर गए हुए थे। तभी आशुतोष तालाब में नहाने चला गया जहां गहरे पानी में जाने के वजह से तालाब में डूबने लगा। जिसे डूबता देख वहां मौजूद उसका छोटा भाई आदर्श भी पानी में बचाने के लिए कूद गया। जहां एक-दूसरे को बचाने में दोनों भाई की डूबकर मौत हो गई। जब शोरगुल हुआ तो ग्रामीणों के द्वारा पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और भगवानपुर पीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी देखें :

मां हो गई अकेले, छिन गया घर का चिराग, पिता की 10 साल पहले हो चुकी है मौत

दरअसल, जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को गांव वालों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत 2014 में ही हो गया था। जिनका दो बेटा था। जिसके सहारे मां का जीवन गुजर रहा था। लेकिन इस हादसे में मृतक के घर का चिराग ही बुझ गया। वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : नहाने गईं 3 बहनें तालाब में डूबी, 2 की मौत, एक की हालत गंभीर, मातम में बदली तीज पर्व की खुशियां

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img