हाजीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राज्य में शराबबंदी की समीक्षा बैठक कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर उन्हीं के सरकार के एक अधिकारी खुलेआम शराबबंदी कानून का उल्लंघन कर शराब के नशे में धुत होकर निर्वाचन के काम में लगे हुए थे. पुलिस को इसकी सूचना जैसे ही मिली वैसे ही मौके पर पहुंच कर तुरंत इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने महनार के अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार के निर्देश पर महनार के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को नशे की हालत में सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत गांधी उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले मतदान कार्य के लिए सहदेई बुजुर्ग स्थित गांधी उच्च विद्यालय सहदेई बुजुर्ग में ईवीएम का कार्य चल रहा है. यहीं पर अरुण कुमार सिंह शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी पर पहुंचे थे. ईवीएम कमिश्निंग में उनकी तैनाती की गई थी.
सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले आई. प्राथमिक जांच में ब्रेथ एनालाइजर से की गई. जिसमें ब्रेथ एनालाइजर के काउंटिंग 585 एमजीएच आया.
इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ब्रेथ एनालाइजर की काउंटिंग 585 एमजीएच आया है. कहा कि आगे की जांच के लिए अरुण कुमार सिंह को सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है.
ओपी अध्यक्ष ने कहा कि जो कोई भी शराबबंदी कानून का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कानून सबके लिए एक समान है. चाहे वह कोई भी हो. किसी भी कीमत पर शराबबंदी कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अरुण कुमार सिंह ईवीएम कमिश्निंग में ड्यूटी पर थे. वहीं से पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है. इस संबंध में महनार के एसडीओ सुमित कुमार ने बताया कि अरुण कुमार सिंह के द्वारा शराब पीने की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसकी जांच की गई थी.
रिपोर्ट : शक्ति
लालू यादव पहुंचे पटना, राबड़ी आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुलाकात