रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर 1,11,100 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने पहले अरगोड़ा थाना और बाद में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को रवि शर्मा बताते हुए महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया और उसका वीडियो लेकर आपत्तिजनक वीडियो तैयार किया। इसके बाद व्हाट्सऐप कॉल कर महिला से कहा गया कि उसे एक सरप्राइज पार्सल मिलने वाला है। पार्सल छुड़ाने के नाम पर पहले 18,100 रुपये मांगे गए, फिर सोने के गहनों के टैक्स के नाम पर 35,000 और 48,000 रुपये की मांग की गई। महिला ने डर के कारण ये सभी रकम ट्रांसफर कर दी।
जब महिला से दोबारा 79,000 रुपये की मांग की गई, तब उसने पैसा नहीं भेजा। इसके बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर रुपये ट्रांसफर नहीं किए गए, तो उसके पास मौजूद आपत्तिजनक वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।
यह घटना मार्च के दूसरे सप्ताह की है। लगातार मानसिक प्रताड़ना और धमकी के कारण महिला ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।