रांची में भी हरियाणा जैसी वारदात, चेकिंग के दौरान महिला दारोगा को पिकअप वैन ने कुचला

महिला दारोगा को कुचला : इलाज के लिए रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला दारोगा संध्या टोपनो ने तोड़ा दम

रांची : रांची के तुपुदाना में चेकिंग के दौरान महिला दारोगा को पिकअप वैन ने रौंद दिया.

जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

वहीं वाहन चालक वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा.

पुलिस का दावा है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना बुधवार तड़के 3 बजे की है.

बताया जाता है कि 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो वाहनों की चेकिंग कर रही थीं.

इसी दौरान महिला पुलिस अधिकारी ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया,

लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़कर महिला दारोगा को रौंद दिया,

जिससे पुलिस अधिकारी की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और

आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

पुलिस ने मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी की पुष्टि की है.

जानिए क्या बोले एसएसपी

रांची के एसएसपी कौशल कुमार का कहना है कि पुलिस को इलाके से पशु तस्करों के गुजरने की गोपनीय सूचना मिली थी. इसी आधार पर सड़क पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था. इसी दौरान एक पिकअप वैन चालक ने महिला एसआई की वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी.

दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

तुपुदाना की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है तब से गौ तस्करी चरम पर है, गौ तस्करों का मनोबल काफी ऊंचा हो चुका है. इसी का नतीजा है कि तुपुदाना में पुलिसकर्मी को रौंदकर मार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इन तस्करों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है तभी इतना मनोबल ऊंचा हुआ है.

बेकार नहीं जायेगी पुलिस अफसर की शहादत- प्रतुल शाहदेव

बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तुपुदाना में दारोगा की पिकअप वैन के द्वारा रौंदे जाने की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस अफसर की शहादत बेकार नहीं जाए इसके लिए सरकार को पशु तस्करों के गिरोह के सरगना को शीघ्र पकड़ना चाहिए. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमन्त सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे पुलिस अफसरों के ऊपर अपने वाहनों को चढ़ा दे रहे हैं.

हरियाणा में DSP को कुचला

उधर, बीते दिन यानी मंगलवार दोपहर ही हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच करने गए एक पुलिस उपाधीक्षक (DSP) को डंपर से कुचलकर मार डाला गया. तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला. पुलिस ने बताया कि घायल अधिकारी को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अनियंत्रित पिकअप वैन ने तीन को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *