रांचीः राजधानी रांची में आज रंगदारों का दिनदहाड़े खौफ देखने को मिला। यह बात उस समय की है जब दो ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर मेन रोड में निकले थे। उसी समय कुछ युवकों का गैंग आया और दोनों युवकों को उठाकर पीपी कंपाउड के पास लाकर मारपीट शुरु कर दी।
ये भी पढ़ें-बोकारो में दिनदहाड़े चाकू मारकर जवान की हत्या, कई सामान के साथ……
बगैर परमिशन के ई-रिक्शा चला रहे थे युवक
उन युवकों को कसूर बस इतना था कि वे हिंदपीढ़ी के नायक गैंग से बगैर परमिशन के ई-रिक्शा चला रहे थे। युवको के गैंग ने दोनों को इतना पीटा कि दोनों युवक अधमरे हो गए। इसमें से एक युवक का हाथ टूट गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जोर की आवाज सुनकर बाहर निकले और दोनों को छुड़ाया।
परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी
दोनों का इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। इस मामले के बाद मारपीट में घायल हुए युवको के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें-धनबाद में वाहन चालको को डीएसपी की चेतावनी, अगर नहीं चेते तो…..
जानकारी के अनुसार आए दिन नायक गैंग के द्वारा ई-रिक्शा चालको से पैसे की वसूली और रंगदारी ली जाती है। पैसे नहीं देने वालों के साथ मारपीट की जाती है। इस गैंग के अनुमति के बिना मेन रोड में एक भी ई-रिक्शा नहीं चल सकता है।