साहेबगंज में गंगा नदी में तीन दर्जन से अधिक लोग डूबे

Ranchi– साहेबगंज से मनिहारी जा रहे मालवाहक जहाज से पांच ट्रक और  तीन दर्जन से अधिक गंगा नदी में डूबने के मामले में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है.

भाजपा विधायक बिरंची नारायण के दावे के अनुसार पांच ट्रक के साथ ही इस हादसे में करीबन तीन दर्जन से अधिक लोग गंगा नदी में डूब गए हैं.

भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि हादसे की वजह अवैध तरीके से गिट्टी का कारोबार और उसकी ढुलाई है,

लेकिन प्रशासन इस मामले से आंख मुंदे रहता है, इसके लिए जिम्मेवार डीसी और एसी पर  भी कार्रवाई होनी चाहिए.

जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि यह मेरे विधानसभा क्षेत्र का मामला है,

यह पूरी तरह से माइंस की लूट का मामला है. इसके कारण ही राजस्व का नुकसान हो रहा है.

मंत्री ने दिया जांच का आश्वासन, बाबूलाल मंराडी ने की सीबीआई जांच की मांग 

बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि इस मामले में उनके द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था,

लेकिन अब तक कोई  कार्रवाई नहीं हुई.

इन सारे प्रश्नों का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि

साहेबगंज में एक फेरी घाट है, जिसका दो वर्ष झारखण्ड सरकार संचालन करता है और दो वर्ष बिहार सरकार.

लेकिन ट्रक डूबने की घटना दुर्भाग्यपुर्ण है,

सदस्यों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है उसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज नागरिक समिति को ब्लैक लिस्टेट की मांग करते हुए पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की,

लोबिन हेंब्रेम को है झारखंड का दर्द 

बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को विधान सभा में उठाने के लिए लोबिन हेंब्रम को धन्यवाद दिया और कहा कि

लोबिन हेंब्रम के दिल में  झारखंड के प्रति दर्द है. इसी वजह से उनकी आंखों में आज आंसू हैं.

 रिपोर्ट- मदन/ शाहनवाज 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *