साहिबगंज में अपराधियों ने बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया, हादसा टला

साहिबगंज

साहेबगंज. जिले के बरहेट में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार आधी रात को बम विस्फोट की घटना को अंजाम देते हुए पश्चिम बंगाल फरक्का एमजीआर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे।

साहिबगंज में बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ाया

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगा घुट्टु टोला से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एमजीआर रेलवे लाइन पोल संख्या 40/1 के समीप बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने बम विस्फोट किया। इसकी जानकारी ग्रामीणों को बुधवार की अहले सुबह मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनटीपीसी के कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने बताया कि उस ट्रैक से ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी करीब सुबह 6 बजे गुजरने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक की जानकारी दे दी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी।

साहिबगंज में हादसा टला

बताया जा रहा है कि एनटीपीसी के कर्मियों ने उस मालगाड़ी को पोल संख्या 42/2 के पास रोक दिया। एनटीपीसी के नाइट गार्ड ने मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे में ड्यूटी के दौरान विस्फोट की आवाज सुनी थी। लेकिन टायर फटने की आशंका की वजह से वह उस वक्त ध्यान नहीं दिया, लेकिन सुबह मुंशी द्वारा पटरी में बम ब्लास्ट की सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारियों को अवगत कराया गया। बताया जा रहा है कि घटना से महज 10 फीट की दूरी पर एक तार भी बरामद किया गया है।

Share with family and friends: