बोकारोः दिल्ली में आन्दोलनरत किसानों के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने चास के तेलीडीह में सरकार के विरुद्ध हुंकार भरा.
मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता लंबे समय तक नहीं चल सकती, सरकार को किसानों की मांग माननी ही होगी. किसान नेताओं ने धमकी देते हुए कहा कि भाजपा का जो हाल पश्चिम बंगाल में हुआ, यदि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो यूपी चुनाव में भी उसकी पुनरावृति होगी.
रिपोर्टःचुमन