Budget में युवाओं के लिए भी खुला पिटारा तो बाढ़ प्रभावितों को…

Budget

दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट में युवाओं के लिए भी वित्त मंत्री ने भंडार खोल दिया है। वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रूपये के पैकेज का एलान किया है। युवाओं के लिए अगले पांच वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा साथ ही पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रति महीने पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। जबकि एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों को देश के संस्थानों में पढ़ने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन अनसिक्योर्ड लोन दिया जाएगा। 30 लाख युवाओ को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

शहरी विकास पर जोर
वित्त मंत्री ने देश के 100 बड़े शहरों के विकास के लिए जलापूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट का भी बजट में प्रावधान किया है। 30 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं बनाई जाएंगी। चयनित शहरों में 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फ़ूड हब का निर्माण किया जाएगा। शहरी आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्गीय एक करोड़ परिवार को आवास मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही एक करोड़ घरों के छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जायेंगे।

बाढ़ से राहत
बिहार समेत बाढ़ से प्रभावित अन्य राज्यों को भी बाढ़ से मुक्ति के लिए केंद्र अतिरिक्त सहायता प्रदान करेगी और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बाढ़ से मुक्ति के लिए विकास कार्य करेगी। बजट में वित्त मंत्री ने असम और हिमाचल प्रदेश को बाढ़ प्रबंधन के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही सिक्किम और उत्तराखंड को भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें-  बजट में बिहार में Infrastructure के लिए 26 हजार करोड़ के साथ और भी बहुत कुछ…

https://youtube.com/22scope

Budget Budget Budget

Budget

Share with family and friends: