राजधानी में अपराधी बेखौफ,घर में घुस रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेत कर हत्या,मची सनसनी
पटना : राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और रोज नये घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला में पटना के पाश कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।
घर मे घुस कर घटना को दिया अंजाम
पटना के पाश ईलाके एजी कॉलोनी में रिटायर्ड शिक्षिका की रात में अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गला रेत कर हत्या कर दी है। महिला की पहचान 73 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षिका माधवी दास के रूप में की गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि लूट की नियत से घर से घुसे अपराधियों का जब महिला ने विरोध किया तो घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों का आरोप है कि मृतका के गले की चेन और अँगूठी गायब है।
सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि चोरी या लूट के कोई संकत नही मिले हैं लेकिन पुलिस परिजनों की शिकायत के अनुसार जांच करेगी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।
Highlights

