बाघमाराः कतरास क्षेत्र के संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग माईन्स जहां कल से भीषण गैस रिसाव हो रहा है. गैस रिसाव से उठ रहे धुएं का गुब्बार किसी को विचलित करने के लिए काफी है. जिससे समीप के लकड़का बस्ती के ग्रामीण सीधे तौर पर कुप्रभाव झेलने को विवश हैं. वहां मौजूद पेड़ पौधे झुलस गए हैं. इसी खबर को पाकर बाघमारा विधायक ढुलु महतो लकड़का बस्ती पहुंचे. वहां पहुंचकर ग्रामीणों से बात जर उनकी समस्या सुनी. साथ ही दीवार पर दरार आयी घरों का मुआयना करते हुए गैस रिसाव स्थल का भी निरीक्षण किया.
मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का अवलोकन किया
स्थिति भयावह देख बीसीसीएल एरिया 04 कतरास क्षेत्र के जीएम को गैस रिसाव स्थल पर अविलंब पहुंचकर वस्तुस्थिति को जानने का आग्रह किया. जिसके बाद जीएम एमएस दूत मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का अवलोकन किया. इस दौरान विधायक ढुलु महतो और जीएम एमएस दूत ने ग्रामीणों से वार्ता भी की. उसके बात विधायक के आग्रह पर तत्काल इन ग्रामीणों को किसी सुरक्षित जगह पर बसाने की बात कही. साथ ही स्थायी रूप से समुचित विस्थापन पर भी ठोस पहल करने का आश्वासन भी दिया.
ग्रामीणों की समस्या को लेकर ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे विधायक ढुलु महतो ने बीसीसीएल प्रबंधन को सीधी चेतावनी देते हुए यह कहा कि ग्रामीणों के हित मे कार्य नहीं हुआ, तो रैयतों के साथ मिलकर बीसीसीएल का चक्का जाम किहा जाएगा. इस बीच कोई हादसा होता है तो बीसीसीएल अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
Highlights