पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। छठ पर्व को शांतिपूर्ण मानने को लेकर पटना पुलिस की ओर से पांच हजार जवान को लगाया गया है। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने आज छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर सभी तरह की सुविधा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। टावर मेडिकल कैंप और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। साथ ही इस बार पानी कम होने के कारण छठव्रती अपने वाहन से छठ घाट पर आकर पार्किंग में गाड़ी लगाकर आसानी से जा सकते हैं।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट