कैमूर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कल यानी मंगवलार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैमूर जिले के भभुआ शहर का अतुल कुमार मौर्या साइंस फैकल्टी से बिहार में पांचवी रैंक पाया है। उसका रिजल्ट आने के बाद उसके माता-पिता और परिजनों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। अतुल की मां हाउस वाइफ है और पिता फिजिक्स का लेक्चरर हैं । पटेल कॉलेज भभुआ में और घर पर फिजिक्स का कोचिंग भी बच्चों को पढ़ाते हैं। अतुल मैट्रिक कैमूर जिले के चांद प्रखंड के किलनी से किया है जहां 93 प्रतिशत नंबर आया था।
Highlights
अतुल अपने छह बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा है
अतुल ने कहा कि वह कमर्शियल पायलट बनेगा। अतुल का इंटरमीडिएट में फिजिक्स केमिस्ट्री में 100 में 100 नंबर आया है। इसके बाद अतुल सारा श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दे रहा है। अतुल अपने छह बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा है। अतुल की बड़ी बहन भी कैमूर जिला टॉपर 2019 में रही थी। अभी दिल्ली यूनिवर्सिटी की टॉपर है। अतुल के पिता और माता ने कहा अतुल शुरू से ही होनहार लड़का था। घर पर पढ़ाई करता था। इसके मेहनत का नतीजा रहा कि अतुल इस मुकाम को पहुंचा है। उसका जो भी सपना है हम लोग पूरा करेंगे।
यह भी पढ़े : Inter परीक्षा में टेंट वाले के बेटे ने टॉप 5 में बनाया जगह, IAS बनने का है सपना…
यह भी देखें :
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट