गिरिडीह : नगर निगम के सभागार में वार्ड पार्षदों के साथ महापौर प्रकाश राम और उप नगर आयुक्त राजेश प्रजापति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान उपस्थित वार्ड पार्षदों ने आवास योजना को लेकर जमकर बवाल काटा, इतना ही नहीं वार्ड पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी और उनके सहयोगी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
वार्ड पार्षदों ने कहा कि नोडल पदाधिकारी निजी स्वार्थ के लिए उन लोगों की सूची विभाग को नहीं भेजा है। वहीं इस मामले को लेकर महापौर प्रकाश राम ने कहा कि मामला गंभीर है, किस कारणों से प्रधानमंत्री आवास की सूची विभाग के पास नहीं भेजी गई है उसकी जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।