Breaking : आर या पार के मूड में आदिवासी, बड़ी संख्या में सिरमटोली पहुंचे लोग, भारी पुलिस बल तैनात…

Breaking

Ranchi : रांची के सिरमटोली में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सिरमटोली स्थित सरना स्थल पर भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग जुटे, जो फ्लाईओवर निर्माण के खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि यह निर्माण उनके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थान को नुकसान पहुंचा रहा है।

ये भी पढ़ें- Dumka : बासुकीनाथ बस स्टैंड में भड़का आग का शोला, कई बसे जलकर खाक… 

ठोस समाधान की मांग पर अड़े समाज के लोग

आदिवासी समाज के लोग ‘आर या पार’ के मूड में नजर आ रहे थे और उन्होंने इस मुद्दे पर प्रशासन से ठोस समाधान की मांग की। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने को देखते हुए प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है। सिरमटोली सरना स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

ये भी पढ़ें- Giridih : सड़क क्रॉस कर रही महिला को पिकअप वैन ने रौंदा, गंभीर… 

Breaking : लोगों को समझाती पुलिस
Breaking : लोगों को समझाती पुलिस

मौके पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि फ्लाईओवर निर्माण से शहर के यातायात को लाभ मिलेगा, लेकिन आदिवासी समाज के लोग अपने धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों पर अडिग हैं।

ये भी पढ़ें- Bokaro : धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की तस्करी, बीएसएल की लापरवाही…

Breaking : स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात

इस प्रदर्शन के कारण सिरमटोली के आसपास का क्षेत्र तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है।

ये भी पढ़ें- Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया… 

इस बीच, आदिवासी नेताओं ने कहा है कि वे तब तक शांत नहीं होंगे जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि सरना स्थल के सम्मान को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- Ramgarh Murder : शराब के नशे में दरिंदा बना पति, लोहे के रॉड से मार पत्नी की कर दी हत्या… 

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचें। स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी तैयारियां की गई हैं।

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img