रांची: कोतवाली थाना में शैल देवी ने पवन सिन्हा और शंकर सिन्हा के खिलाफ 11.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके बेटे दीपक कुमार के दोस्त पवन सिन्हा ने अपनी मां की तबीयत खराब होने और किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत का झांसा देकर पैसे ऐंठे।
आरोपित ने दावा किया कि उसकी मां की सर्जरी पर 15 लाख रुपये का खर्च आएगा, लेकिन उसके पास पैसे नहीं हैं। उसने दीपक को भावनात्मक रूप से प्रभावित करते हुए आर्थिक मदद मांगी और कहा कि उसकी पारिवारिक जमीन बिकने के बाद वह रकम वापस कर देगा। भरोसे में आकर दीपक ने पहले 6.5 लाख रुपये दिए, फिर अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 4.5 लाख रुपये और दिए।
कई दिनों बाद भी जब पैसे नहीं लौटाए गए, तो जांच में पता चला कि पवन की मां कभी बीमार ही नहीं थी। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपित टालमटोल करने लगा और धमकी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सुहेल अंसारी के बयान पर वसीम जफर इकबाल, वसीम कमाल और वसीम जफर कैफी के खिलाफ ठगी और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। सुहेल अंसारी के अनुसार, आरोपितों ने उसे व्यापार में निवेश करने पर हर माह 10% का मुनाफा देने का लालच दिया। भरोसा कर उसने 5 लाख रुपये निवेश किए, लेकिन आरोपितों ने पैसे हड़प लिए और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।