cropped-logo-1.jpg

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से आज लौटेंगे लालू यादव

PATNA : राजद प्रमुख लालू यादव 76 दिन बाद आज सिंगापुर से स्वदेश लौटेंगे. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव दिल्ली लौटेंगे. पिछले साल पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव की दोनों किडनी खराब हो गई थी. बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी एक किडनी दान दी थी. ऑपरेशन के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर में मौजूद था. रोहिणी अपने परिवार के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं.

आज लौटेंगे लालू यादव

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर दी जानकारी

आज लौटेंगे लालू यादव

ट्वीटर पर लालू यादव के अपने देश लौटने की खबर देते हुए रोहिणी ने लोगों से भावुक अपील की है . रोहिणी आचार्य ने लिखा – ‘मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सबों के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा’.

रोहिणी ने लिखा – अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा

रोहिणी ने एक अन्य ट्वीट कर लोगों को लालू यादव के

स्वास्थ्य को लेकर कुछ हिदायतें भी दी है.

खासकर उन लोगों को जो लालू यादव से मिलेंगे. रोहिणी ने लिखा है –

‘ पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है.

अपनी तरफ से आप सबों से ये कहना चाहती हूं कि भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी

आप सभी मिलें तो सावधानी बरतें. मिलते वक्त सभी मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करें ‘.

सिंगापुर से लौट कर अभी दिल्ली में ही रहेंगे लालू यादव

ऑपरेशन के बाद लालू यादव और रोहिणी दोनों ने डॉक्टरों

की देखरेख में स्वास्था लाभ किया. अब दोनों पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.

भारत लौटने के बाद लालू यादव अभी पटना नहीं जाएंगे,

वह दिल्ली में ही बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर रहेंगे.

क्योंकि अभी भी उन्हे डॉक्टर्स की देखरेख में रहना है. 

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles