मंत्री के नाम पर कार्यपालक अभियंता कर रहे पैसों की डिमांड

धनबाद : जिले में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल के अभियंताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. विभाग के सहायक और कुछ कनकीय अभियंताओं ने कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह पर ग्रामीण विकास मंत्री के नाम पर भयादोहन व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए विभागीय सचिव से कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नही काम नहीं करने पर ट्रांसफर की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

धनबाद के ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता विमल किशोर सिंह, रामाकांत अकेला, सतीश कुमार, सुरेंद्र महतो, बबलू दास सहित सभी कनीय अभियंता ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर अपने नियंत्रित पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. पत्र में लिखा है कि आरपी सिंह सभी अधीनस्थ अभियंताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. आए दिन विभागीय मंत्री के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं.  कार्यपालक अभियंता के खिलाफ धनबाद थाना में एक संवेदक द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की गई है. कार्यपालक अभियंता वरीय पदाधिकारियों से मारपीट भी करते हैं. विशेष प्रमंडल में प्रभारी कार्यपालक अभियंता बनते ही वह मनमानी कर रहे हैं.

धनबाद डीडीसी दसरथ चंद्र दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, इसपर एक कमेटी गठित कर जांच की जा रही है सभी कनीय अभियंता को बुलाया गया है.

इस मामले पर धनबाद के बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने बताया की जब से झारखंड में जेएमएम राजद और कांग्रेस की सरकार बनी है तब से झारखंड में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. धनबाद कार्यपालक अभियंता द्वारा जूनियर इंजीनियर के साथ भयादोहन और प्रताड़ित करने का आरोप की जांच होनी चाहिए और ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । साथ ही विधायक ने कहा की अब भ्रष्टाचार के खिलाफ विभाग के अधिकारी भी खुलकर बोल रहे है।

रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल

आखिर क्यों रो पड़े कार्यपालक अभियंता, क्यों टकपे आंखों से आंसू …

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *