बोकारो : चास थाना क्षेत्र के चिराचास गोप टोला में रहने वाले 12वीं का छात्र ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र जीजीपीएस स्कूल में पढ़ता था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र अपने दादा दादी के साथ रहता था. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. चिराचास स्थित गोप टोला में अपने दादा-दादी के साथ रहने वाले 18 वर्षीय 12वीं के छात्र शुभम अभिषेक ने कमरे के पंखे से गमछे के सहारे झूल कर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी सुबह तब लगी जब उसके दादा-दादी उस कमरे में पहुंची. घटना की जानकारी आनन-फानन में चास थाना पुलिस को दी गई. चास थाना पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण क्या है अभी यह साफ नहीं हो पाया है.
मृतक के चचेरे भाई प्रियरंजन ने बताया कि मृतक पढ़ने में काफी होनहार था. इतनी कम उम्र में मानसिक दबाव होने की बात नहीं है. बताया जाता है कि रात में वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह जब दादा-दादी उसके कमरे में पहुंचे तब उन्हे पंखे से लटकता हुआ शव मिला. आखिर किस कारण से आत्महत्या की है यह अभी पता चल नहीं पाया है.
रिपोर्ट : चुमन