राज्यपाल ने ऑनलाइन EID पैरी इंडिया लिमिटेड के प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
धनबाद : सिम्फर के 76वें वर्षगांठ पर धनबाद पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने CSIR -CIMFR सभागार में सम्बोधन के दौरान हिंदी प्रेम का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि हमें देश प्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ना होगा. अंग्रेजी में बोलने वाला आजकल बुद्धिमान समझा जा रहा है और हिंदी बोलने वाले को बेवकूफ समझ रहे हैं, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए. आजकल तो हिंग्लिस का प्रचलन हो गया है. हमें अपनी मातृभाषा के साथ काम करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा.
Highlights
राज्यपाल ने कहा कि पहले मंत्र का जमाना था आज यंत्र का जमाना है. हमारे अविष्कार को पेटेंड बहुत मुश्किल से मिल पाता है. पोटाश 100 प्रतिशत आयात होता है. उसका रॉ-मेटेरियल हमारे पास है बस उसका सही से टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल करने की कोशिश करें. हमे स्वदेशी अपनाना होगा.
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि सिम्फर बेहतर रिसर्च कर रहा है. एक समय नालंदा विश्वविद्यालय में विश्व से लोग यहां पढ़ने आते थे. आज हम अपने बेटे के विदेश में पढ़ने पर गर्व होता है. लेकिन अपने देश के प्रति भावना जागृत करने की आवश्यकता है. पानी से हाइड्रोजन बन जाये तो हम कई मामलों में आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
इससे पहले झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वे सीधे सिम्फर के लिए रवाना हो गए. सिम्फर पहुंचने के बाद राज्यपाल रमेश बैस का भव्य स्वागत किया गया. सभागार में सिम्फर के 76वें वर्षगांठ पर राज्यपाल ने दो पुस्तकों का विमोचन भी किया. इसके बाद राज्यपाल ने ऑनलाइन EID पैरी इंडिया लिमिटेड के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
आत्मनिर्भर बनने के लिए टेक्नोलॉजी डेवलप करने की आवश्यकता- पद्मश्री वीके शाश्वत
पद्मश्री वीके शाश्वत ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए टेक्नोलॉजी का डेवलप करने की आवश्यकता है. 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के लिए रिसर्च बहुत जरूरी है. आइएसएम आईआईटी के साथ मिलकर सिम्फर को माइनिंग के लिए सभी मशीन भारत के लिए बनानी होगी. आज हमारी मिसाइल 70 से 80 प्रतिशत सामग्री स्वयं बनाते हैं. ठीक उसी तरह नए-नए विषयों पर रिसर्च करे, तभी इसके स्थापना का सही अर्थ में साकार हो सकेगा.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल
बोधगया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में युवक की पीट-पीट कर हत्या