Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ramgarh: सीसीएल गिद्दी एक्सवेशन में काम दौरान तीन कामगारों की बिगड़ी तबीयत, मजदूरों में रोष

Ramgarh: जिले के सीसीएल कोलियरी गिद्दी 'ए' एक्सवेशन में रविवार उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक साथ काम के दौरान तीन कर्मी फिटर उतम कुमार, हेल्पर बबलू, प्रमोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी कर्मियों को तुरंत गिद्दी के आदर्श चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि जांच के दौरान कर्मियों का हाई ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। कहा जा रहा है कि इस प्रकार की हालत प्रबंधन के द्वारा दिए गए कार्य प्रेशर के कारण सामने आया है, लेकिन इलाज होने पर सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।Ramgarh: मजदूरों में रोष व्याप्त जानकारी...

तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलटी, 12 लोग तैरकर जान बचायी, 3 की मौत

मोतिहारी : मोतिहारी के लखौड़ा थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी के बांध पर एक नाव से एक नाविक समेत 15 लोग जानवर के लिए चारा काटने गए थे। जाने से पहले सत्यनारायण सहनी ने वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया। उसके बाद बांध पर से मवेशी के लिए चारा लेकर वापस होने वक्त तेज हवा बहने से नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 13 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचाया और इसकी सूचना गांव वाले को दिया। जिसके बाद गांव वाले दूसरे नाव लेकर नदी में उतर गए और तलाशी शुरू कर दी।12 लोगों ने...

Dhanbad: आठ साल बाद राजनीति में वापसी करेंगे संजीव सिंह! सिंह मेंशन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित

Dhanbad: झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह आज आठ साल बाद राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं। इस खास मौके पर धनबाद के सरायढेला स्थित सिंह मेंशन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनके स्वागत को लेकर धनबाद से झरिया तक सैकड़ों बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।Dhanbad: रिहाई के बाद पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में होंगे शामिल संजीव सिंह पांच हत्याकांड, जिसमें उनके चचेरे भाई नीरज सिंह भी शामिल थे, उस केस से बरी होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रहे हैं। बीते...

RG Kar Doctor Rape Murder Case में पौने 3 बजे दोषी को सुनाया जाएगा दंड- फांसी या उम्रकैद

डिजिटल डेस्क : RG Kar Doctor Rape Murder Case में पौने 3 बजे दोषी को सुनाया जाएगा दंड– फांसी या उम्रकैद। कोलकाता के बहुचर्चित RG Kar Doctor Rape Murder Case में सोमवार अपराह्न 2.45 बजे यानी पौने 3 बजे BNS की धारा 64,66, 103/1 के अपराध के दोषीसिद्ध संजय रॉय को फांसी या उम्र कैद की सजा सुनाई जाएगी।

इससे पहले सोमवार को फिर नए सिरे से दोषीसिद्ध संजय रॉय के वकील ने न्यायाधीश से अपील की कि उनके मुवक्किल को मानवीय ग्राउंड पर ही सही फांसी के बजाय कोई और दंड दिया जाए, वह सहर्ष कबूल होगा।

162 दिनों बाद मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते साल वर्ष 2024 में 8-9 अगस्त के दरम्यानी रात के अंतिम पहर में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के केस मेंकरीब 162 दिन बाद कोर्ट ने बीते शनिवार को अपना फैसला सुनाया। फैसले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया। इस मामले में करीब 57 दिन तक सुनवाई हुई।

बता दें कि पहले इस केस की जांच कोलकाता पुलिस कर रही थी। फिर हाई कोर्ट के दखल के बाद यह केस सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने  बीते साल 13 अगस्त को इस मामले की जांच अपने हाथ में ली। उसके बाद जांच शुरू हुई तो  सीबीआई ने 120 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए। करीब दो महीने तक इस केस में कैमरा ट्रायल चला।

दोषीसिद्ध आरजी कर कांड का आरोपी संजय रॉय
दोषीसिद्ध आरजी कर कांड का आरोपी संजय रॉय

एकनजर में जानिए RG Kar Doctor Rape Murder Case की अब तक की गाथा…

अगस्त 2024 के 8-9 तारीख को कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल की 31 वर्षीया मेडिकल छात्रा के साथ परिसर के ऊपरी मंजिर के सेमिनार हाल में रेप और मर्डर की घटना हुई। पीड़िता की अस्तव्यस्त लाश सेमिनार हाल में मिलने से  सहपाठी मेडिकल विद्या्र्थियों ने रोष प्रदर्शन किया।

नाराज विद्यार्थियों ने रोष प्रदर्शन करते हुए पूरे मामले के लिए तत्कालीन कॉलेज प्रशासन को दोषी ठहराया और प्रदर्शन जारी रखा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पूरे मामले पर बैकफुट पर रहीं जनभावना को देखते हुए कोलकाता पुलिस को त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई के लिए कहा। लेकिन तभी अचानक घटना के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर महिलाओं-छात्राओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

उसी दौरान RG Kar अस्पताल के पास भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने उपद्रव किया। फिर मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा और प्रकरण सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। मृत पीड़िता के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ममता सरकार के बयान और सीबीआई रिपोर्ट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई यथाशीघ्र मामले की जांच पूरी करने एवं  निचले कोर्ट को सुनवाई का आदेश  दिया।

घटना के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस की ओर से 10 अगस्त को गिरफ्तार RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सिविल वालंटियर संजय रॉय को मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया। शुरू में उसके साथ कुछ अन्य के भी पूरी घटना में शामिल होने की बात कही गई लेकिन गई जांच में फॉरेंसिक और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय ही वारदात में लिप्त पाया गया था।

बीते शनिवार को कोलकाता में सियालद कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के दौरान दोषीसिद्ध आरोपी संजय ऱॉय ने कई बार दोहराया कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। न्यायाधीश ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत उसे दोषी ठहराया है।

दोषीसिद्ध आरजी कर कांड का आरोपी संजय रॉय
दोषीसिद्ध आरजी कर कांड का आरोपी संजय रॉय

सियालदह कोर्ट रूम में दोषीसिद्ध रेप और कत्ल के आरोपी संजय ने कहा – मैं दोषी नहीं…

बीते शनिवार को कोलकाता में जब सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया तो उस समय संजय ने जज से कहा कि वह दोषी नहीं है। लेकिन सजा के ऐलान से जज ने दोषीसिद्ध आरोपी संजय रॉय से कहा कि – ‘तुम दोषी हो.।सजा पर कुछ कहना है क्या ?’ 

उसी पर कोर्ट रूम में गिड़गिड़ाते हुए दोषीसिद्ध संजय रॉय ने कहा कि – ‘मैं दोषी नहीं हूं. मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। मेरा बहुत कुछ बर्बाद हो गया है। मैंने कोई अपराध नहीं किया है।

…मुझ पर दोष स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है। मैंने रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। अगर मैं ऐसा करता तो मेरी रुद्राक्ष की माला फट जाती। मैंने जो अपराध नहीं किया, उसकी सजा दी जा रही है’।

दूसरी ओर, बीते शनिवार को कोर्ट में CBI ने कहा कि ‘संजय का अपराध रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है। अगर कड़ी सजा नहीं मिली तो समाज भरोसा खो देगा। ये कोई मामूली अपराध नहीं है। महिला डॉक्टर की निर्ममता से हत्या की गई’।

Related Posts

दुर्गापुर गैंगरेप केस पर ममता बनर्जी का विवादित बयान, जानिए सीएम...

Desk. दुर्गापुर गैंगरेप केस में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। यह...

प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से हुआ बरामद, पुलिस जांच...

मोतिहारी : मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे रेल पुलिस और पिपरा...

वाहन चेकिंग के दौरान गांजा, बाइक व मोबाइल के साथ 2...

नौबतपुर : नौबतपुर के पीपलवां पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पीपलवां-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित गोवाए मोड के पास...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel