सुसाइड नोट में 11वीं के छात्र ने लिखा-सॉरी मां पापा…उम्मीदों पर नही उतरा खरा

बोकारो : सेक्टर 4 डी के आउटहाउस में डीपीएस के 11वी के छात्र अक्षय पांडे ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. शनिवार की सुबह पुलिस सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में सेक्टर 4 थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि रात में ही मृतक ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमे मृतक ने अपने पैरेंट्स से माफी मांगते हुए सुसाइड नोट में लिखा है कि वो उनके उम्मीदों पर खरा नही उतरा. इसलिए ऐसा कदम उठाया. पुलिस इसी बिंदु पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है जो बाहर रहते हैं. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर मर्चरी में रखा जाएगा,जैसे ही परिजन पहुंचेंगे उन्हें सौंप दिया जाएगा.

रिपोर्ट : चुमन

स्टेशन पर ही ट्रेन के सामने कूदा शख्स, सुसाइड नोट में बतायी वजह

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img