टीएसी गठन मामले में राज्यपाल ने दिखाया सरकार को आईना: दीपक प्रकाश

Ranchi-टीएसी मामले में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने हेमन्त सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन असंवैधानिक और अपूर्ण है.  पांचवी अनुसूची का उल्लंघन करते हुए हेमंत सरकार ने टीएसी का गठन किया है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्यपाल ने भी सवाल खड़े किया है. अटॉर्नी जनरल के. के वेणुगोपाल समेत विधि विशेषज्ञों ने स्पष्ट कर दिया है कि टीएसी का गठन में मनमानी की गयी है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि 5वीं अनुसूची संसद से बना कानून है, जिसे राज्य सरकार को बदलने का अधिकार नहीं है. 5वीं अनुसूची आदिवासी समाज के कल्याण और उन्नति से संबंधित है, इसको बदलने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है.  यह अदिवासी समाज के हितों पर कुठाराघात है. भाजपा ने  06 जून को राज्यपाल से मिलकर इस मामले में शिकायत दर्ज करवाया था. राज्य सभा में भी पार्टी ने यह सवाल उठाया था, जिसका जबाव देते हुए केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा था कि यह विषय संवेदनशील है. जनजातियों की सुरक्षा, राज्यपाल के अधिकार व संविधान के तहत दिए गए अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होना चाहिए. राज्यों को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि टीएसी का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए न हो.

रिपोर्ट-मदन 

राज्यपाल ने वापस लौटाया मॉब लिंचिंग बिल , ‘भीड़’ को फिर से परिभाषित करने की नसीहत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *