Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

घाटशिला उपचुनाव: BJP ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है

रांची. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड के 45-घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। BJP के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग को एक पत्र सौंपते हुए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। यह सूची जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के स्पष्टीकरण (2) के तहत आयोग को भेजी गई है, ताकि संबंधित चुनाव में इन नेताओं द्वारा किए जाने वाले व्यय की जानकारी दी जा सके।BJP स्टार प्रचारकों की सूचीशिवराज सिंह चौहान जुएल ओराम डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक विष्णु देव साई मोहन चरण...

राजद विधायक, कांग्रेस विधायक व पूर्व सांसद ने ग्रहण की BJP की सदस्यता

पटना : बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में राजद के निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी और कांग्रेस निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ, पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा इस समारोह में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर रहे सुजीत कुमार भी भाजपा में शामिल हुए। इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सदस्यता ग्रहण करवायी।पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी - डॉ. जायसवाल इस समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए...

चुनावी बिगुल फूंके तेज प्रताप, जारी की पहली लिस्ट, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल व विधायक तेज प्रताप यादव ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। राजद ने उन्हें पार्टी से जब निकाला तब से ही वह नई पार्टी की तलाश में लगे थे। तेज प्रताप की नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) है। आज यानी 13 अक्टूबर को उनकी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। जेजेडी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसमें तेज प्रताप यादव का भी नाम है वह अपनी परंपरागत सीट महुआ से चुनाव लड़ने जा रहे...

यूपी में CM Yogi की सरकार ने चूहों की बलि देने वाले प्रशिक्षु IPS को फील्ड से हटाया

लखनऊ : यूपी में CM Yogi की सरकार ने चूहों की बलि देने वाले प्रशिक्षु IPS को फील्ड से हटाया। यूपी में CM Yogi आदित्यनाथ की सरकार ने अंधविश्वास और चमत्कार के नाम पर दिमागी तौर पर अचानक सनकने के आरोपी प्रशिक्षु IPS को फील्ड से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षु IPS का नाम रोहन झा है और प्रशिक्षण के क्रम में ही यूपी के मुरादाबाद में पोस्टिंग मिली थी। खबर फैली कि यह प्रशिक्षु IPS चूहों की बलि देकर उसे फिर से जीवित करने का चमत्कार करने में जुटे हैं।

इस बारे में मीडिया से मिली शिकायतों पर CM Yogi की सरकार ने गंभीर संज्ञान लिया। पूरे मामले की अपने स्तर उच्चाधिकारिक जांच करा्ई। जांच रिपोर्ट मिलते ही Yogi सरकार ने प्रशिक्षु IPS रोहन झा को मुरादाबाद में हुई फील्ड तैनाती से तुरंत प्रभाव से हटा दिया है।

इस संबंध में DGP प्रशांत कुमार की ओर से जारी आदेश के क्रम में प्रशिक्षु IPS रोहन झा को तुरंत मुरादाबाद से हटाते हुए पुलिस मुख्यालय लंखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

बरेली के SSP ने की गोपनीय जांच…

मुख्तार अंसारी सरीखे माफियाओं से बेधड़क पंगा लेने के चलते सुर्खियों में रहे बरेली के मौजूदा SSP IPS अनुराग आर्य को CM Yogi की सरकार ने इस संवेदनशील मामले की गोपनीय जांच सौंपी थी। उसी क्रम में DGP प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में IPS अनुराग आर्य को पूरे मामले की तथ्यपरक जांच का जिम्मा मिला था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जांच के क्रम में सामने आया कि प्रशिक्षु IPS रोहन झा मुरादाबाद में हुई फील्ड की तैनाती के क्रम में आम तौर पर सही रहा करते थे लेकिन कभी-कभी उनका व्यवहार चकित करने वाला हुआ करता था।

आईपीएस की सांकेतिक फोटो
आईपीएस की सांकेतिक फोटो

उसके इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी जांच के क्रम में जुटाए गए। बताया जा रहा है कि बीते 26 जनवरी के आसपास मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा खासे चर्चा में रहे थे।

तब उनकी अजीबोगरीब हरकतों ने साथियों व अधीनस्थों को सकते में डाल दिया था। तब वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने लगे थे। उसी क्रम में वह कभी परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते थे तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे जीवित करने का दावा करते थे।

आईपीएस की सांकेतिक फोटो
आईपीएस की सांकेतिक फोटो

प्रशिक्षु IPS के व्यवहार पर उच्चाधिकारी भी सन्न…

जांच में सामने आए प्रशिक्षु IPS रोहन झा के सनकपने वाले व्यवहार के साक्ष्य समेत तथ्यों को देखने के बाद यूपी पुलिस के उच्चाधिकारी भी सन्न रह गए। प्रदेश सरकार में CM Yogi के विश्वस्त माने जाने वाले कई उच्चाधिकारी भी प्रशिक्षु IPS रोहन झा के इस उटपटांग हरकत पर दंग हैं।

बताया जा रहा है कि आम दिनों में सामान्य रहने वाले रोहन झा के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी उनके अचानक बदलने वाले स्वभाव से हैरत में थे। प्राप्त ब्योरे के मुताबिक, DGP प्रशांत कुमार की ओर से मिली जांच की जिम्मेदारी के क्रम में बरेली के SSP अनुराग आर्य ने निजी तौर पर मुरादाबाद का फील्ड विजिट किया।

विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। CCTV फुटेज भी देखे गए जिनमें रोहन झा इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद SSP अनुराग आर्य ने अपनी जांच रिपोर्ट ADG रमित शर्मा की संस्तुति के बाद DGP को भिजवा दी।

उसके बाद इस अंतरिम जांच में आरोपों की पुष्टि होने की बात सामने आई तो फिर DGP ने प्रशिक्षु IPS रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।

आईपीएस की सांकेतिक फोटो
आईपीएस की सांकेतिक फोटो

मूल रूप से बिहार के निवासी हैं चर्चा में आए प्रशिक्षु IPS रोहन झा…

बताया जा रहा है कि पूरे मामले में चर्चा के केंद्र में आए प्रशिक्षु IPS रोहन झा इन दिनों अवकाश पर चल रहे हैं। उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर हुई गोपनीय जांच में उनका बयान अभी दर्ज होना बाकी है।

प्रशिक्षु IPS रोहन झा का बयान दर्ज कर इस जांच अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। फिलहाल बरेली के SSP अनुराग आर्य ने अंतरिम जांच रिपोर्ट ही उच्चाधिकारियों को भेजी है जिस पर यह कार्रवाई हुई है।

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु IPS रोहन झा की यूपी के मुरादाबाद में बीते  2 सितंबर 2024 को फील्ड में तैनाती हुई थी। पिछले दिनों उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया। DIG मुरादाबाद मुनिराज गोबू ने 10 जनवरी को प्रशिक्षु IPS  रोहन झा व उनके बैच के तीन अधिकारियों के कंधे पर रैंक प्रतीक लगाया था।

मिले ब्योरे के मुताबिक, रोहन झा 2021 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह मूल रूप से बिहार के निवासी हैं पर उनका घर फिलहाल दिल्ली में है। उनके पिता व परिवार के कई लोग IAS अधिकारी रहे हैं जो बिहार सरकार में उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

अपने परिवार में रोहन झा पहले IPS हैं। उनका जन्म 20 अप्रैल 1992 को हुआ था। उन्होंने गणित से BSc तक की पढ़ाई की। इसके बाद ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में MBA किया।

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक पटना : बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग की...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू-तेजस्वी को बड़ा...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel