रांचीः देश के जाने माने पत्रकार और टीवी एंकर सुधीर चौधरी को रांची पुलिस ने नोटिस भेजा है। राजधानी रांची के एसटी-एससी थाने में एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी को लेकर रांची पुलिस ने सुधीर चौधरी नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़ें-क्या है पोस्टर का राज !
आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
मालूम हो कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने एंकर सुधीर चौधरी पर आदिवासियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
इसको लेकर राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने सुधीर चौधरी के खिलाफ एसटी-एससी थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि सुधीर चौधरी के इस टिप्पणी से पूरा आदिवासी समाज आहत है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता योगेंद्र साव के किस बयान से मचा बवाल…..
गौरतलब है कि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ से जुड़े युवाओं ने बीते सात फरवरी को न्यूज चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ एससी-एसटी थाना में आवेदन दिया था। जिसके बाद अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1889 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।