पटना: बिहार में बुधवार को एक तरफ कैबिनेट विस्तार को लेकर राजनीति पूरी तरह से गर्म है तो दूसरी तरफ अब बिहार सरकार में भूमि एवं राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल के इस्तीफे (Resignation) पर भी राजनीति तेज हो गई है। दिलीप जायसवाल के इस्तीफे को लेकर राजद ने हमला किया है।
Highlights
Also Read : PM खायेंगे 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’, मखाना पर पीएम के बयान पर राजद सुप्रीमो ने कहा ‘मधुबनी पेंटिंग्स और…’
राजद के आधिकारिक एक्स हैंडल पर दिलीप जायसवाल के इस्तीफा पर सवाल उठाते हुए एक पोस्ट सामने आया है। पोस्ट में लिखा है ‘ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। अभी मंत्री भी थे। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र (Resignation) भी नहीं लिखना आता है। बिहार तक सही से नहीं लिखा हिया जनाब ने? ये मेडिकल कॉलेज के मालिक भी हैं। पत्र में अशुद्धियाँ गिनाइये बिहार!’
दरअसल दिलीप जायसवाल ने हाथ से अपना इस्तीफा (Resignation) लिख कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा है जो अब बाहर आया है। हाथ से लिखे इस इस्तीफा में कुछ शब्द अशुद्ध लिखा है जिसकी वजह से अब राजद ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna में गंगा स्नान करते हुए 5 युवक डूबे, दो का शव बरामद, SDRF की टीम…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट